Gurugram Crime: 50 रुपये को लेकर हुआ विवाद, दुकानदार ने लाठी-डंडों से परिवार को पीटा, तीन गिरफ्तार
गुरुग्राम में एक परचून की दुकान पर 10 वर्षीय लड़की से विवाद के बाद दुकानदार और उसके साथियों ने लड़की के परिवार पर हमला कर दिया जिसमें लड़की के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जो बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लाठियां भी बरामद की हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 18 थाना क्षेत्र के सुखराली एन्क्लेव में 10 वर्षीय लड़की से सामान लेने के दौरान विवाद होने पर परचून दुकानदार ने लड़की के परिवारवालों से लाठी-डंडों से मारपीट की। इस दौरान लड़की के पिता को गंभीर चोटें आईं। मां की शिकायत पर थाना पुलिस ने जांच करते हुए शनिवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
सुखराली एन्क्लेव में रहने वाली महिला ने थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ किराये से रहती है। 28 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे उसने अपनी दस वर्षीय बेटी को पड़ोस में परचून दुकान पर सामान लेने भेजा था। यहां इसकी बेटी व दुकानदार देव कुमार सिंह का 50 रुपये को लेकर विवाद हो गया।
पुलिस ने दो डंडे भी बरामद किए
इस बात को लेकर दुकानदार देव कुमार ने अपने भाइयों व अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडों से इसकी बेटी, पति टिंकू व अन्य लोगों के साथ मारपीट की। मामले में पकड़े गए आरोपितों की पहचान मूल रूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले देव कुमार, संदीप व कृष्ण के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो डंडे भी बरामद किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।