Gurugram Crime: लिव-इन पार्टनर की हत्या मामले में एक और गिरफ्तार, महिला ने चाकू से हरीश की छाती पर किया था हमला
गुरुग्राम में स्क्रैप कारोबारी हरीश शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी विजय को गिरफ्तार किया है। हरीश अपनी लिव-इन पार्टनर यशमीत कौर के साथ रह रहे थे। विवाद होने पर यशमीत ने चाकू से हरीश की हत्या कर दी। विजय जो घटना के समय अपार्टमेंट में मौजूद था हरीश को घर से लाया था और उसे सात लाख रुपये दिए थे।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। लिव-इन पार्टनर स्क्रैप कारोबारी हरीश शर्मा की हत्या के मामले में डीएलएफ फेस तीन थाना पुलिस ने रविवार को एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। इसकी पहचान बलियावास के रहने वाले विजय के रूप में की गई। विजय ही हरीश को कार से घर से ले गया था और हत्या के समय अपार्टमेंट में मौजूद था।
बालियावास के रहने वाले हरीश शर्मा की हत्या डीएलएफ फेस तीन थाना क्षेत्र के सिरिस रोड स्थित अपार्टमेंट में शुक्रवार रात दो बजे की गई थी। हरीश इस अपार्टमेंट में दिल्ली के अशोक नगर में रहने वाली यशमीत कौर के साथ डेढ़ साल से लिव-इन में रह रहे थे। हरीश लिव-इन में रहने के साथ ही अपने घर भी आना-जाना करते थे। यह बात महिला को पसंद नहीं थी।
इसी बात को लेकर दोनों में कई दिनों से झगड़े हो रहे थे। शुक्रवार रात भी अपार्टमेंट में खाना खाने के बाद दोनों में विवाद हो गया। महिला ने सब्जी काटने वाले चाकू से हरीश की छाती पर वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। भतीजे की शिकायत पर थाना पुलिस ने महिला व विजय के खिलाफ केस दर्ज किया था।
पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया था। महिला से पूछताछ में पता चला कि बालियावास का रहने वाला विजय भी उस दौरान उसी अपार्टमेंट में मौजूद था, जब महिला ने हरीश को चाकू मारा।
वहीं भतीजे ने पुलिस को बताया था कि विजय ही कार से हरीश को घर से ले गया था। इस दौरान उसने सात लाख रुपये भी हरीश को दिए थे। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।