Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में अध्यापक पर छात्राओं से गलत व्यवहार करने का आरोप, शिक्षा अधिकारी ने शुरू की जांच

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:08 PM (IST)

    गुरुग्राम के एक सरकारी स्कूल में संगीत अध्यापक पर छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार का आरोप लगा है। अभिभावकों ने देर रात मैसेज और कॉल करने की शिकायत की है। जांच के लिए पॉक्सो एक्ट के तहत कमेटी गठित की गई है। अभिभावकों ने अध्यापक पर नशे में होने और फेल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। खंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

    Hero Image
    अध्यापक पर छात्राओं से गलत व्यवहार करने का आरोप, जांच शुरू।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत संगीत अध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करने का मामला सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी के स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू होगी। यदि जांच में शिकायत सही मिली तो पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले विद्यालय की तीन छात्राओं ने अपने अभिभावकों से संगीत अध्यापक द्वारा उन्हें देर रात इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मैसेज व फोन करने की जानकारी दी थी। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रिंसिपल से शिकायत की। इसके बाद पाक्सो एक्ट के तहत कमेटी का गठन किया गया।

    कमेटी की अध्यक्षता प्रिंसिपल ने की। कमेटी के सामने एक छात्रा के पिता ने कहा कि संगीत अध्यापक देर रात किसी भी समय फोन कर देता था। फोन पर फेल करने की भी धमकी देता था। पहले एक-दो बार बच्ची ने बात की। उसके बाद वह फोन उठाने से भी डरती थी।

    अभिभावक ने यह भी कहा कि फोन करने के दौरान आवाज से साफ लगता था अध्यापक ने नशा कर रखी है। एक अन्य अभिभावक ने कहा कि अध्यापक उनकी बच्ची को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज करता था। शिकायत के आधार पर अध्यापक से माफीनामा लिखवाने के बाद रिपोर्ट ऊपर भेज दी गई है।

    खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश राघव का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है। इधर, इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही छात्राओं की काउंसलिंग कराई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- क्लब की लेट नाइट पार्टी पड़ी भारी, कार में सो रहे युवक को बाहर फेंक लुटेरे फरार; तीन गिरफ्तार