गुरुग्राम में अध्यापक पर छात्राओं से गलत व्यवहार करने का आरोप, शिक्षा अधिकारी ने शुरू की जांच
गुरुग्राम के एक सरकारी स्कूल में संगीत अध्यापक पर छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार का आरोप लगा है। अभिभावकों ने देर रात मैसेज और कॉल करने की शिकायत की है। जांच के लिए पॉक्सो एक्ट के तहत कमेटी गठित की गई है। अभिभावकों ने अध्यापक पर नशे में होने और फेल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। खंड शिक्षा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत संगीत अध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ गलत व्यवहार करने का मामला सामने आया है। खंड शिक्षा अधिकारी के स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू होगी। यदि जांच में शिकायत सही मिली तो पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया जा सकता है।
कुछ दिनों पहले विद्यालय की तीन छात्राओं ने अपने अभिभावकों से संगीत अध्यापक द्वारा उन्हें देर रात इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मैसेज व फोन करने की जानकारी दी थी। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रिंसिपल से शिकायत की। इसके बाद पाक्सो एक्ट के तहत कमेटी का गठन किया गया।
कमेटी की अध्यक्षता प्रिंसिपल ने की। कमेटी के सामने एक छात्रा के पिता ने कहा कि संगीत अध्यापक देर रात किसी भी समय फोन कर देता था। फोन पर फेल करने की भी धमकी देता था। पहले एक-दो बार बच्ची ने बात की। उसके बाद वह फोन उठाने से भी डरती थी।
अभिभावक ने यह भी कहा कि फोन करने के दौरान आवाज से साफ लगता था अध्यापक ने नशा कर रखी है। एक अन्य अभिभावक ने कहा कि अध्यापक उनकी बच्ची को इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक मैसेज करता था। शिकायत के आधार पर अध्यापक से माफीनामा लिखवाने के बाद रिपोर्ट ऊपर भेज दी गई है।
खंड शिक्षा अधिकारी सुदेश राघव का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है। इधर, इस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही छात्राओं की काउंसलिंग कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।