क्लब की लेट नाइट पार्टी पड़ी भारी, कार में सो रहे युवक को बाहर फेंक लुटेरे फरार; तीन गिरफ्तार
गुरुग्राम के सेक्टर 29 में नोएडा से आए एक युवक को बंधक बनाकर उसकी कार लूट ली गई। पीड़ित जो एक क्लब में गया था सुबह कार में सोते समय आरोपियों द्वारा हमला किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई कार को बरामद कर लिया है। आरोपी लूटपाट के इरादे से आये थे।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नोएडा से गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित क्लब में मौज मस्ती करने आए एक युवक को रविवार सुबह बंधक बनाकर कुछ लोगों ने उसकी कार लूट ली। आरोपित मारपीट कर युवक को जैकुवार वाइन शाप के पास हाईवे के किनारे गाड़ी से उतारकर फरार हो गए। शिकायत के बाद सेक्टर 29 थाना पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, लूटी गई कार भी बरामद कर ली।
तीन युवक गाड़ी के अंदर घुस आए
मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले दीपक ने सेक्टर 29 थाने में दी शिकायत में कहा कि वह नोएडा की एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। यहीं दोस्तों के साथ रहते हैं। शनिवार रात वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ किराये से स्विफ्ट कार लेकर गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित मिराज क्लब आए थे। रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे उनके दोस्त क्लब में थे और वह आकर कार में सो रहे थे। इसी दौरान तीन युवक गाड़ी के अंदर घुस आए। एक युवक गाड़ी में आगे बैठ गया और दो पीछे वाली सीट पर बैठ गए।
आरोपितों ने इसे उठाकर गाड़ी में पीछे पटक दिया और गाड़ी चलाने लगे। कुछ समय बाद इसे जैकुवार वाइन शाप हाईवे के किनारे गाड़ी से बाहर फेंककर कार लेकर फरार हो गए। मामले में जांच करते हुए थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को सोमवार दोपहर गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान बंगाल के नादिया जिले के तौफीक, नूंह के भड़ास गांव के आकाश और रोहतक के भारण गांव के आयुष के रूप में की गई। ये तीनों इस समय गुरुग्राम के इंदिरा कालोनी में किराये से रह रहे थे।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आयुष व आकाश सेक्टर 52 में सेलून की दुकान पर काम करते हैं और तौफीक इंदिरा कालोनी में ही सड़क पर बीड़ी, सिगरेट व पान मसाला आदि बेचने का काम करता है। ये लूटपाट के इरादे से सेक्टर 29 पहुंचे थे। इन्होंने कार में एक युवक को अकेला पाकर इसकी साजिश रची। ये लोग कार को बेचने की फिराक में थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।