Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम नगर निगम ने शक्ति पार्क में की बड़ी कार्रवाई, 6 अवैध गोदाम गिराए; स्थानीय लोगों में डर का माहौल

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:47 PM (IST)

    गुरुग्राम नगर निगम की टीम ने सेक्टर-10ए स्थित शक्ति पार्क में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की। रिहायशी इलाके में कबाड़ के अवैध गोदामों की शिकायत मिलने पर 6 अवैध स्ट्रक्चर तोड़े गए। निवासियों ने निगम की कार्रवाई का स्वागत किया है। निगम ने आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

    Hero Image
    नगर निगम गुरुग्राम ने शक्ति पार्क में की बड़ी कार्रवाई, 6 अवैध गोदाम गिराए।

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की जोन-1 इन्फोर्समेंट टीम ने सेक्टर-10ए स्थित शक्ति पार्क क्षेत्र में अवैध निर्माणों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए 6 गोदामनुमा अवैध स्ट्रक्चर तोड़ दिए। यह कदम समाधान शिविर के दौरान मिली शिकायतों के आधार पर उठाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासियों ने शिकायत की थी कि शक्ति पार्क जैसे रिहायशी इलाके में कबाड़ के अवैध गोदाम बनाए गए हैं और वहां पर कमर्शियल गतिविधियां भी चलाई जा रही हैं। इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही थी और क्षेत्र का वातावरण भी बिगड़ रहा था। शिकायतों की जांच के बाद नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन अवैध निर्माणों को हटाने का फैसला लिया।

    सभी 6 अवैध स्ट्रक्चर ध्वस्त कर दिए

    निगम की टीम, जिसमें सहायक अभियंता आरके मोंगिया और कनिष्ठ अभियंता वरुण वशिष्ठ शामिल थे ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से सभी 6 अवैध स्ट्रक्चर ध्वस्त कर दिए। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और नगर निगम का धन्यवाद किया। नगर निगम ने साफ किया है कि ऐसे अवैध निर्माणों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

    यह भी पढ़ें- मानेसर नगर निगम के हर वार्ड में खुलेगा कॉमन फेसिलिटी सेंटर, घर के नजदीक ही मिलेंगी सुविधाएं