Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बस 15 रुपये में पार कर पाएंगे टोल...15 अगस्त से सुविधा शुरू, हजारों रुपये की बचत; पढ़ें पूरा अपडेट

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 06:30 AM (IST)

    FASTag Pass गुरुग्राम में निजी वाहन चालकों के लिए खुशखबरी! अब 3000 रुपये के फास्टैग से 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे। 15 अगस्त से शुरू हुई इस सुविधा से हजारों की बचत होगी और टोल प्लाजा पर भीड़ कम होगी। फास्टैग को राजमार्ग ऐप या एनएचएआई पोर्टल से रिचार्ज करा सकते हैं। यह सुविधा कारों जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए है।

    Hero Image
    15 अगस्त से तीन हजार का फास्टैग लेकर पार कर सकेंगे 200 टोल। फाइल फोटो

    आदित्य राज, गुरुग्राम।FASTag annual pass: निजी वाहन चालक तीन हजार रुपये का फास्टैग लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे। यह सुविधा 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी।इस बारे में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुविधा के शुरू होने से जहां लोगों को हजारों रुपये की बचत होगी वहीं बार-बार फास्टैग रिचार्ज कराने का झंझट दूर होगा। यही नहीं टोल प्लाजाओं पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।

    देश के सभी टोल प्लाजाओं पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है। दबाव कम करने के लिए फास्टैग सिस्टम शुरू किया गया है लेकिन काफी लोग समय पर रिचार्ज नहीं करते हैं। इस वजह से चालकों की टोल प्लाजाओं पर कर्मचारियों से बहस होती है।

    बहस की वजह से पीछे वाहनों की लाइन लग जाती है। इस स्थिति से निजात दिलाने व ट्रैफिक का दबाव कम करने के उद्देश्य से कुछ महीने पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर वार्षिक पास शुरू करने की घोषणा की थी।

    इस सुविधा को लेकर लाेगों में इस कदर उत्साह है कि कई दिन पहले से ही पास बनवाना शुरू कर दिया है। सुविधा हासिल करने के बाद एक टोल प्लाजा पार करने पर केवल 15 रुपये लगेंगे जबकि वर्तमान में औसतन 100 रुपये टोल प्लाजा पार करने पर लगते हैं।

    इस तरह 20 हजार रुपये की जगह केवल तीन हजार रुपये में लोग 200 टोल प्लाजा पार कर सकेंगे। तीन हजार रुपये का पास एक वर्ष या 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) के लिए मान्य होगा। यदि कोई व्यक्ति 200 टोल प्लाजा 10 दिन में ही पार कर जाता है तो उसे फिर से पास बनवाना होगा।

    ऑनलाइन बनवा सकते हैं पास

    वार्षिक पास बनवाने के लिए अलग से फास्टेग नहीं बनवाना होगा बल्कि जो फास्टैग लोगों ने लगा रखा है उसे ही रिचार्ज कराना होगा। रिजार्ज राजमार्ग एप, एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय के पोर्टल आदि की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है।

    इसके लिए अलग से भी एक लिंक उपलब्ध कराने की बात चल रही है। यह पास पूरी तरह निजी वाहनों यानी कारों, जीप और वैन के लिए मान्य होगा। दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर संचालित खेड़कीदौला टोल प्लाजा के प्रबंधक कृपाल सिंह कहते हैं कि उसी फास्टैग पर वार्षिक पास की सुविधा हासिल होगी जो ब्लैक लिस्टेड नहीं है।

    पास किसी को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा। अगर इसे किसी दूसरे वाहन में इस्तेमाल करने का प्रयास करेंगे तो यह डिएक्टिवेट हो जाएगा। वार्षिक पास बनवाना अनिवार्य नहीं है। आज रात 12 बजे के बाद से सुविधा शुरू हो जाएगी।

    उम्मीद है कि काफी संख्या में लोग इस सुविधा का लाभ उठाएंगे। केवल 15 रुपये में एक टोल पार कर सकेंगे। इससे जहां हजारों रुपये की बचत होगी वहीं टोल प्लाजाओं पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। 15 अगस्त से सुविधा शुरू हो जाएगी। अलग से फास्टैग नहीं बनवाना है, इसलिए सुविधा शुरू करने में कोई परेशानी नहीं। लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है।

     हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री