Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम की छवि सुधारने आज से फील्ड में होंगे निगम के पार्षद और अधिकारी, आयुक्त ने दिए निर्देश

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 10:50 AM (IST)

    गुरुग्राम में कचरे की समस्या को लेकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त विकास गुप्ता ने बैठक की। बैठक में कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ियां बढ़ाने मुख्य सड़कों से कचरा हटाने और बाहर से आने वाले कूड़े पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। विधायक मुकेश शर्मा ने अवैध कचरा डंपिंग पर कार्रवाई की मांग की।

    Hero Image
    अधिकारियों के साथ बैठक करते शहरी स्थानीय विभाग के आयुक्त और सचिव विकास गुप्ता व अन्य।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। चारों तरफ कूड़े के ढेर को लेकर पूरी दुनिया में हाे रही साइबर सिटी की किरकिरी को ठीक करने के लिए आज से नगर निगम गुरुग्राम के सभी पार्षद एवं अधिकारी फील्ड में होंगे।

    यह निर्णय रविवार शाम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयाेजित बैठक में लिया गया। बैठक शहरी स्थानीय विभाग के आयुक्त व सचिव विकास गुप्ता ने ली। इसमें स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा के साथ मेयर राजरानी मल्होत्रा भी शामिल हुईं।

    बैठक में तीन दिन के भीतर कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही मुख्य सड़कों से कचरे की ट्रालियां हटाने, गुरुग्राम में बाहर से आने वाले कूड़े पर रोक लगाने एवं सीएनडी वेस्ट का उचित निपटान करने के बारे में निर्णय लिया गया। निर्णय का कितना असर हुआ, इसकी समीक्षा एक सप्ताह के बाद की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि लंबे समय से साइबर सिटी में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। शहर का कोई इलाका ऐसा नहीं जिसमें गंदगी न दिखाई दे रही हो। मुख्य सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इसे लेकर पूरी दुनिया में साइबर सिटी की किरकिरी हो रही है।

    सोशल मीडिया पर शहर को कूड़ाग्राम तक कहा जा रहा है। लोग शहर का मजाक उड़ा रहे हैं। अब उम्मीद है कि रविवार शाम आयोजित बैठक से तस्वीर बदलेगी। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने स्पष्ट कहा है कि हर हाल में अगले तीन दिन में डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ियां बढ़ जानी चाहिए।

    इसके लिए सभी एचसीएस अधिकारी अपने-अपने स्तर पर 10-10 गाड़ियों की व्यवस्था करें। इस कार्य में नगर निगम के पार्षदों का भी सहयोग लिया जाए। गाड़ियों में जीपीएस नगर निगम अपने स्तर पर लगाए। साथ ही सभी मुख्य सड़क, सेक्टर डिवाइडिंग रोड पूरी तरह से साफ-सुथरे हों तथा वहां पर खड़ी गार्बेज ट्रालियां हटाई जाए।

    कचरा वहीं पर ज्यादा डाला जाता है, जहां पर पहले से ही कचरा पड़ा हो। इसके साथ ही सभी सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट से नियमित कचरा उठाया जाए। उन्होंने बैठक में शामिल विधायक मुकेश शर्मा से भी कचरा प्रबंधन को लेकर शहर के लोगों को जागरूक करने के लिए सहयोग मांगा।

    सोशल मीडिया पर कमेंट करने वालों से भी लिया जाएगा सहयोग

    शहर में किस घर का कूड़ा, किस व्यक्ति द्वारा उठाया जा रहा है और कहां पर जा रहा है, इसकी जानकारी सभी के पास होनी चाहिए। इसके लिए शहर की उचित मैपिंग की जाएगी।

    इसके साथ ही सीएंडडी वेस्ट प्रबंधन योजना अगले तीन दिन में तैयार करने की हिदायत भी बैठक में दी गई। स्वच्छता को लेकर इंटरनेट मीडिया पर कमेंट करने वालों से भी इस कार्य में सहयोग लेने की बात बैठक में कही गई।

    विधायक मुकेश शर्मा के सुझावों पर होगी आवश्यक कार्रवाई

    बैठक में विधायक मुकेश शर्मा ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर बजघेड़ा के समीप, वजीराबाद व सेक्टर-21 आदि स्थानों को लेकर बताया कि इन स्थानों पर गुरुग्राम के बाहर दिल्ली के प्रतिदिन कचरा डाला जा रहा है। साथ ही इन इलाकों में अवैध रूप से हजारों की संख्या में अवैध झुग्गियां भी डाली गई हैं।

    इन स्थानों पर दिल्ली से आने वाले कचरे की छंटाई व अन्य अवैध कार्य किए जाते हैं। इस पर आयुक्त विकास गुप्ता ने नगर निगम के अधिकारियों को इन स्थानों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने बैठक में बताया कि निगम द्वारा इंटेंसिव सैनिटेशन ड्राइव शुरू कर दी गई है।

    इसके तहत वार्ड वाइज कनिष्ठ अभियंताओं (जेई) की ड्यूटी लगाई गई है, जो फील्ड में मौजूद रहकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। बैठक में मंडलायुक्त आरसी बिढान एवं उपायुक्त अजय कुमार भी मौजूद रहे।