Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल से घर लौट रही लड़की का चाचा सहित तीन लोगों ने किया था अपहरण, पार‍िवार‍िक कलह से त्रस्‍त होकर उठाया था कदम

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 04:29 PM (IST)

    पटौदी में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला की सात वर्षीय बेटी का अपहरण हो गया। स्कूल बस से उतरते समय तीन लोगों ने बच्ची को अगवा कर लिया जिनमें से एक उसका चाचा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को हुडा सेक्टर एक से बरामद कर आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया। दंपति के बीच विवाद चल रहा है और मामला महिला थाने में दर्ज है।

    Hero Image
    दंपती में विवाद के बीच भतीजी का अपहरण, गिरफ्तार।

    संवाद सहयोगी, जागरण, पटौदी। रिश्‍तों को शर्मसार करते हुए पटौदी में दंपती में झगड़ा और मुकदमा चलने के बीच महिला की बेटी का मंगलवार दोपहर तीन लोगों ने अपहरण कर लिया था। इसमें एक आरोपित उसका रिश्ते में चाचा था। महिला की शिकायत पर पटौदी पुलिस ने हुडा सेक्टर एक से बेटी को बरामद कर चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया पूरा मामला

    इस संबंध में पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पटौदी में रहने वाले युवक व महिला की नौ वर्ष पहले लव मैरिज हुई थी। परंतु पिछले कुछ समय से पति-पत्नी में आपसी झगड़ा चल रहा था। 

    वे दोनों काफी द‍िनों से अलग-अलग रह रहे थे। दोनों का महिला थाने में केस भी चल रहा है। शादी के बाद दो बेटियां हुई थीं। केस चलने के बाद दोनों बेटियां मां के साथ रह रही हैं।

    बताया जाता है कि सात वर्षीय बड़ी बेटी मंगलवार दोपहर जब स्कूल बस से उतरकर मां के साथ घर जा रही थी, उसी समय तीन लोग आए।

    इनमें से एक ने बेटी को खींच लिया और बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गए। एक आरोपित को महिला ने पहचान लिया। वह उस बेटी का रिश्ते में चाचा लगता है।

    यह भी पढ़ें- Gopal Khemka Murder: सुपारी की रकम सुनते ही शूटर बना उमेश, एडवांस मिले पैसों से चुकाई बेटी की फीस

    मां ने बहुत कींं मिन्‍नतें 

    इस बीच उसकी मां ने बहुत मिन्‍नतें कीं। उसने अपनी बेटी को उन अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने का बहुत प्रयास किया। मगर वह कामयाब नहीं हो सकीं। उन्‍होंने काफी देर तक चीख-पुकार की लेकिन कोई मदद को नहीं आया। 

    थक-हारकर अंत में बदहवास मां ने पुलिस को सारी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस सचेत हो गई और उसने तेजी से छानबीन शुरू कर दी। जांच के दौरान उन्‍हें घटनास्‍थल पर एक सीसीटीवी मिला। 

    सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई वारदात

    अपहरण की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकाॅर्ड हो गई थी। पटौदी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहृत बेटी को हुडा सेक्टर एक से उसके चाचा के पास से बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपित को बुधवार को कोर्ट में पेश कर भोंडसी जेल भेज दिया गया। अब उसे अपने किए पर बहुत पछतावा हो रहा होगा।

    यह भी पढ़ें- खुद को बताता था Delhi Police का एसआई, CISF की शिकायत के बाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार; वर्दी भी बरामद