Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को बताता था Delhi Police का एसआई, CISF की शिकायत के बाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार; वर्दी भी बरामद

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 03:59 PM (IST)

    दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर साहिल कुमार नामक एक युवक को नकली पुलिस वर्दी और जाली दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया। वह खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों को ठग रहा था। सीआईएसएफ की सतर्कता टीम ने उसे हिरासत में लिया जिसके बाद जाली पहचान पत्र और अन्य सामग्री बरामद हुई। पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया। वह सोशल मीडिया पर भी महिलाओं से संपर्क करता था।

    Hero Image
    दिल्ली एयरपोर्ट पर नकली सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट पर पुलिस ने साहिल कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह युवक नकली पुलिस वर्दी और जाली दस्तावेजों का उपयोग कर स्वयं को सब-इंस्पेक्टर बताकर लोगों को ठग रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईजीआई जिला की अतिरिक्त पुलिस आयुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि सात जुलाई को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे, टर्मिनल-3 के प्रस्थान क्षेत्र में सीआईएसएफ की सतर्कता टीम ने नियमित निगरानी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया।

    इसने दिल्ली पुलिस के लोगो वाला सफेद टी-शर्ट पहना था। पूछताछ में वह अपनी तथाकथित तैनाती के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दे सका और अस्पष्ट बहाने बनाता रहा। उसके पास से जाली पहचान पत्र बरामद हुआ जिसमें उसे दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर बताया गया था।

    सीआईएसएफ की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर इस मामले में इंस्पेक्टर सुमित के नेतृत्व में टीम गठित की गई। आरोपित के कब्जे से जाली पुलिस पहचान पत्र, जाली नियुक्ति पत्र, दिल्ली पुलिस अकादमी की जाली मुहर वाला एक पेज और खाली केस डायरी बरामद हुआ। एक मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें उसकी दिल्ली पुलिस की वर्दी में तस्वीरें थीं।

    पूछताछ में पुलिस के समक्ष आरोपित साहिल ने स्वीकार किया कि उसने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह दिल्ली के रोहिणी में एक स्वजन के साथ रहता था। साहिल ने दिल्ली के एक कैंप क्षेत्र से पुलिस वर्दी खरीदी और फोटोशाप का इस्तेमाल कर खुद जाली दस्तावेज तैयार किए।

    वह इंटरनेट मीडिया के जरिए दिल्ली पुलिसकर्मियों सहित महिलाओं से संपर्क करता था, खुद को 2024 बैच का सब-इंस्पेक्टर बताता था। गिरफ्तारी के दिन वह एक महिला पुलिसकर्मी से मिलने आईजीआई एयरपोर्ट पर आया था।

    यह भी पढ़ें- DU UG Admission: स्नातक प्रवेश का दूसरा चरण शुरू, इस तारीख तक छात्र करें आवेदन; अब तक 2.65 लाख रजिस्ट्रेशन

    comedy show banner
    comedy show banner