DU UG Admission: स्नातक प्रवेश का दूसरा चरण शुरू, इस तारीख तक छात्र करें आवेदन; अब तक 2.65 लाख रजिस्ट्रेशन
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सों के लिए दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 265213 छात्रों ने पंजीकरण किया है। छात्र 14 जुलाई तक कॉलेज और कोर्स की वरीयता भर सकते हैं। डीयू 19 जुलाई को पहली सीट आवंटन सूची जारी करेगा और शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होने की संभावना है। इस साल 71624 स्नातक सीटें उपलब्ध हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्सों के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) 2025 के तहत दूसरे चरण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। विश्वविद्यालय के अनुसार, शाम पांच बजे तक 2,65,213 छात्रों ने पोर्टल पर पंजीकरण कर लिया था, जबकि 1,85,791 छात्रों ने पहले चरण की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।
डीयू ने छात्रों की सुविधा के लिए पहले और दूसरे दोनों चरण 14 जुलाई तक खुले रखे हैं, ताकि जो छात्र अभी तक पंजीकरण नहीं कर पाए हैं, वे चरण-एक पूरा कर चरण-दो में कॉलेज और कोर्स वरीयता भी भर सकें।
विश्वविद्यालय ने छात्रों को प्राथमिकताएं सावधानीपूर्वक भरने की सलाह दी है क्योंकि इन्हीं के आधार पर सीट आवंटन होगा। डीयू ने पहला चरण पूरा कर चुके छात्रों के लिए वन-टाइम करेक्शन विंडो भी शुरू की है, जो 11 जुलाई रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान छात्र एक बार में बदलाव कर आवेदन जमा कर सकेंगे।
डीयू 15 जुलाई को शाम पांच बजे सिम्युलेटेड रैंक जारी करेगा, ताकि छात्र अपनी संभावित रैंक का आकलन कर सकें। इसके बाद 16 जुलाई रात 11:59 बजे तक प्राथमिकता बदलाव की अल्प अवधि दी जाएगी।
पहली सीट आवंटन सूची 19 जुलाई को शाम 5 बजे जारी होगी, और छात्रों को 21 जुलाई शाम 4:59 बजे तक सीट स्वीकार करनी होगी। इसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन, शुल्क भुगतान और अन्य आवंटन चरणों की तिथियाँ विश्वविद्यालय द्वारा अलग से घोषित की जाएंगी। शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होने की संभावना है।
इस वर्ष डीयू में 69 कालेजों में 79 कोर्स के लिए 71,624 स्नातक सीटें उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय ने इस बार विषय संयोजन नियमों में भी बदलाव दिया है। छात्र एक भाषा और तीन विषय, अथवा दो भाषाएं और दो विषय लेकर भी आवेदन कर सकते हैं। सीयूईटी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर मान्य होगा।
इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने छात्रों की सुविधा के लिए ''आटो-एक्सेप्ट'' फीचर भी शुरू किया है, ताकि मैन्युअल कन्फर्मेशन में देरी होने पर भी छात्रों की सीट न छूटे। डीयू ने सभी छात्रों को नियमित रूप से admission.uod.ac.in वेबसाइट देखने की सलाह दी है ताकि किसी भी अपडेट से वे वंचित न रहें।
बीटेक कंप्यूटर साइंस में कोई सीट खाली नहीं
डीयू में बीटेक प्रोग्राम के लिए मिड-एंट्री प्रक्रिया के तहत कुल 293 नए छात्रों ने आवेदन किया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कंप्यूटर साइंस में कोई भी सीट खाली नहीं है, जबकि एक छात्र को उसकी उच्च प्राथमिकता वाली पसंद में अपग्रेड मिला है।
इसके अलावा, 203 आवेदकों को नई अलॉटमेंट दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि बीटेक में मिड-एंट्री के बाद आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और छात्रों को समय पर प्रवेश लेने की सलाह दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।