दिल्ली-जयपुर हाईवे किनारे अब नहीं दिखेगा कचरा, 20 KM में तैनात होगी सफाई टीम; रोजाना होगा कूड़ा उठान
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे के किनारे सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए नगर निगम ने एक नया टेंडर जारी किया है। इसके तहत 20 किलोमीटर के क्षेत्र में सफाईकर्मी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टीमें तैनात की जाएंगी जो रोजाना कचरा उठाएंगी। शहर की छवि को सुधारने के लिए यह कदम उठाया गया है और लापरवाही बरतने पर एजेंसी पर जुर्माना लगाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर हाईवे किनारे अब नगर निगम अब सफाई व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत करेगा। हाईवे के दोनों ओर बने जीवीपी यानी कचरा संवेदनशील बिंदुओं की नियमित सफाई के लिए छह महीने का नया टेंडर जारी किया गया है।
इस टेंडर के तहत हाईवे किनारे लगभग 20 किलोमीटर क्षेत्र में सफाईकर्मी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टीमें तैनात रहेंगी, जो प्रतिदिन कूड़े का उठान करेंगी। दिल्ली-जयपुर हाईवे से प्रतिदिन लाखों लोग गुजरते हैं। ऐसे में किनारों पर फैला कचरा और मलबा शहर की छवि को धूमिल करता है। नगर निगम ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए अब खास सफाई अभियान शुरू किया है।
हाईवे किनारे यहां लगता है कचरे-मलबे का ढेर
शहर में सेक्टर 31, इफको चौक, सिग्नेचर टावर, राजीव चौक ग्रीन बेल्ट, राज नगर, नाहरपुर रूपा, खांडसा, खेड़कीदौला और नरसिंहपुर ऐसे स्थान हैं, जहां हाईवे किनारे मलबा और कचरे के ढेर नजर आते हैं। इन बिंदुओं को चिह्नित कर एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
हर दिन होगी मॉनीटरिंग
नगर निगम के एक्सईएन सुंदर श्योराण ने बताया कि हाईवे के दोनों ओर विशेष टीम तैनात की जाएगी जो प्रतिदिन संवेदनशील बिंदुओं से कचरा साफ करेगी। इससे शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। कोताही बरतने पर एजेंसी पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।