Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit: गुरुग्राम में प्राइवेट संस्थानों को वर्क फ्राम होम करने का निर्देश, सिरहौल बॉर्डर पूरी तरह सील

    By Vinay TrivediEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Fri, 08 Sep 2023 01:24 AM (IST)

    दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। आठ सितंबर को निजी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्राम होम के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आठ सितंबर को एनएच 48 पर यातायात नियंत्रित रहेगा। इसके चलते गुरुग्राम शहर की सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में प्राइवेट संस्थानों को वर्क फ्राम होम करने का निर्देश

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। नई दिल्ली में आठ से 10 सितंबर तक होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन ने भी कमर कस ली है। आठ सितंबर को निजी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए वर्क फ्राम होम के निर्देश दिए गए हैं। डीसी निशांत कुमार यादव ने एडवाजरी जारी कर कंपनियों को ये निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरहौल बॉर्डर सील

    साथ ही रात 12 बजे से सिरहौल बार्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। वाहनों के लिए रूट डायवर्जन जारी किया गया है। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि एडवाइजरी में जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी गई है कि वे अपने कर्मचारियों को आठ सितंबर को घर से काम करने के लिए निर्देशित करें।

    NH-48 पर नियंत्रित रहेगा यातायात

    बताया गया कि नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आठ सितंबर को एनएच 48 पर यातायात नियंत्रित रहेगा। इसके चलते गुरुग्राम शहर की सड़कों पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है। सभी नागरिक यात्रा के दौरान सावधानी बरतें और भीड़-भाड़ से बचने के लिए केवल आवश्यकता पड़ने पर ही यात्रा करें।

    जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली आ रहे हैं। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल समेत 100 मेहमान गुरुग्राम के उद्योग विहार स्थित ओबेराय होटल में ठहरेंगे। सुरक्षा के लिए होटल के आसपास व हाईवे पर पांच सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। ओबेराय में ठहरने वाले दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति का कारकेड सम्मेलन के लिए नौ सितंबर की सुबह रवाना होगा।

    वह प्रतिदिन सम्मेलन में सुबह पहुंचेंगे और रात में वापस होटल आ जाएंगे। इसी को लेकर हाईवे पर यातायात प्रभावित रहेगा। यहां जिला प्रशासन की ओर से बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव को नोडल आफिसर नियुक्त किया गया है। होटल में एक मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड की टीम और फूड सेफ्टी टीम 24 घंटे तैनात रहेगी।होटल के बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा होगा। साथ ही हाईवे पर 20 जगहों पर नाकेबंदी की गई है।

    तीन दिनों तक एनएच 48 से नहीं जा सकेंगे दिल्ली

    डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि तीन दिनों तक जी-20 की बैठक को लेकर गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया है। भारी वाहनों का दिल्ली जाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। भारी वाहनों को केएमपी से डायवर्ट कर दिया जाएगा। राजस्थान या हरियाणा से जाने वाली बसों काे इफको चौक से डायवर्ट कर एमजी रोड से महरौली रोड होते हुए आया नगर से दिल्ली भेजा जाएगा।

    एयरपोर्ट जाने वाले वाहन भी एनएच 48 से नहीं जा सकेंगे। ये वाहन चालक इफको चौक या राजीव चौक से पहले ओल्ड गुरुग्राम रोड पर जाएंगे। यहां बार्डर से होते हुए एनएच 48 की सर्विस रोड से टर्मिनल तीन जा सकते हैं। इसी रास्ते से उलान बटार मार्ग से होते हुए टर्मिनल एक तक जा सकते हैं।

    एनएच से जाने वाले वाहनों को राव तुला मार्ग से डायवर्ट कर दिया जाएगा, इस पर उन्हें काफी समय लग सकता है। इसके लिए पहले ही सावधानी बरतें। एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड को ही एनएच 48 से जाने दिया जाएगा। अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहनों को भी एमजी रोड से आया नगर से होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के ओबेरॉय होटल में रुकेंगे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, 8-10 सितंबर रहेगा नो फ्लाई जोन

    चार दिनों तक 30 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त

    जी-20 सम्मेलन को लेकर 30 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त किया गया है। ऐसे में 8 से 11 सितंबर तक रेल यात्रियों को संभलकर निकलना होगा। इन ट्रेनों से रोजाना शहर के हजारों लोग सफर करते हैं। इसमें आठ सितंबर को दो ट्रेनें, 9 को 12 ट्रेनें, 10 सितंबर को 13 और 11 सितंबर को तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है।

    यह भी पढ़ें- G20 Summit: तीन दिन जांबाजों की सुरक्षा में रहेगी दिल्ली, NSG के एक हजार कमांडो 24 घंटे रहेंगे अलर्ट

    8 सितंबर को निरस्त ट्रेन

    • 14085 हरियाणा एक्सप्रेस
    • 14727 श्री गंगानगर एक्सप्रेस

    9 सितंबर को निरस्त ट्रेन

    • 04041 फरुखनगर स्पेशल
    • 04042 फरुखनगर स्पेशल
    • 04285 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
    • 04435 मेरठ रेवाड़ी स्पेशल
    • 04989 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
    • 04990 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल
    • 14085 हरियाणा एक्सप्रेस
    • 14727 श्री गंगानगर एक्सप्रेस
    • 14030 मेरठ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस
    • 14086 हरियाणा एक्सप्रेस
    • 14728 तिलक ब्रिज पैसेंजर
    • 14029 श्री गंगानगर दिल्ली एक्सप्रेस

    10 सितंबर

    • 04283 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
    • 04285 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
    • 04286 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल
    • 04435 रेवाड़ी मेरठ स्पेशल
    • 04499 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
    • 04989 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
    • 04990 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल
    • 14029 श्री गंगानगर दिल्ली एक्सप्रेस
    • 14728 तिलक ब्रिज पैसेंजर
    • 1485 हरियाणा एक्सप्रेस
    • 14086 हरियाणा एक्सप्रेस
    • 14030 मेरठ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस

    11 सितंबर

    • 14086 हरियाणा एक्सप्रेस
    • 04283 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल
    • 04286 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल