Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit: गुरुग्राम के ओबेरॉय होटल में रुकेंगे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति, 8-10 सितंबर रहेगा नो फ्लाई जोन

    दिल्ली में होने वाले जी20 समिट में शामिल होने के लिए भारत आ रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल साइबर सिटी के पांच सितारा होटल ओबेरॉय में रहेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखकर आठ से 10 सितंबर तक पूरा गुरुग्राम नो फ्लाई जोन रहेगा। इस दौरान आठ से 10 सितंबर तक ड्रोन उड़ाने वालों पर गुरुग्राम पुलिस विशेष रखेगी।

    By Aditya RajEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Sat, 02 Sep 2023 08:27 PM (IST)
    Hero Image
    गुरुग्राम के ओबेरॉय होटल में रुकेंगे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए साउथ काेरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल साइबर सिटी के पांच सितारा होटल ओबेरॉय में रहेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव को नोडल ऑफिसर लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन गुरुग्राम रहेगा नो फ्लाई जोन

    वे पूरी व्यवस्था के ऊपर नजर रखेंगे। सुरक्षा को ध्यान में रखकर आठ से 10 सितंबर तक पूरा गुरुग्राम नो फ्लाई जोन रहेगा। प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। शिखर सम्मेलन आठ से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में आयोजित होगा। इसमें संबंधित देशों के शासनाध्यक्ष व राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे। कई देशों के विदेश मंत्री भी पहुंचेंगे।

    8 सितंबर को पहुंचेंगे साउथ कोरिया को राष्ट्रपचति

    सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मेहमानों को अलग-अलग कई होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई है। अधिकतर मेहमान दिल्ली के ही विभिन्न होटल में रहेंगे। कुछ के रहने की व्यवस्था एनसीआर के भी होटलों में की गई है। इन्हीं में से एक साउथ कोरिया के राष्ट्रपति को गुरुग्राम के पांच सितारा होटल में ठहराने की व्यवस्था की गई है।

    उनके साथ लगभग 100 सदस्य पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखकर सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। होटल दिल्ली सीमा के नजदीक है। इस वजह से गुरुग्राम पुलिस के साथ ही दिल्ली पुलिस भी सुरक्षा के ऊपर नजर रहेगी। राष्ट्रपति आठ सितंबर की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से सीधे गुरुग्राम पहुंचेंगे। यहीं से बैठक में भाग लेने के लिए उनका काफिला दिल्ली के लिए रवाना होगा।

    परोसे जाएंगे मोटे अनाज के व्यंजन

    पांच सितारा होटल में राष्ट्रपति व उनके साथ आने वाले सदस्यों को मोटे अनाज के व्यंजन भी परोसे जाएंगे। इस साल पूरे दुनिया में मोटे अनाज को विशेष रूप से प्रचारित किया जा रहा है। मोटे अनाज के पांच निर्यातक देशों में भारत भी शामिल है।

    इसका निर्यात आने वाले समय में बढ़े, इसके लिए डिमांड का होना आवश्यक है। इसे ध्यान में रखकर भारत सरकार मोटे अनाज का जमकर प्रचार कर रही है। प्रचार के लिए जी-20 बेहतर प्लेटफार्म साबित हो रहा है। सरकार इसका बेहतर उपयोग कर रही है।

    आठ से 10 सितंबर तक ड्रोन उड़ाने वालों पर गुरुग्राम पुलिस विशेष रखेगी। जहां से जिस समय शिकायत मिलेगी, छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले कुछ समय से ड्रोन के उपयोग को लेकर आकर्षण बढ़ा है। कई कार्यों में ड्रोन का उपयोग किया जाने लगा है।

    दिल्ली में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए साउथ कोरिया के राष्ट्रपति पहुंचेंगे। केंद्र सरकार उनके व उनके साथ आने वाले सदस्यों के रहने की व्यवस्था गुरुग्राम के होटल में की है। इसे ध्यान में रखकर जिला प्रशासन के स्तर पर जो भी तैयारी हो सकती है, शुरू कर दी गई है। आठ से 10 सितंबर तक पूरा जिला नो फ्लाई जोन रहेगा। ट्रैफिक पुलिस की विशेष भूमिका रहेगी। - निशांत कुमार यादव, उपायुक्त, गुरुग्राम