गुरुग्राम में बेटे के दोस्त ने पिता को मारी गोली, एक सप्ताह पहले आरोपी ने घर में की थी ये हरकत
Gurgaon News गुरुग्राम के सेक्टर पांच थाना क्षेत्र के गुड़गांव गांव में एक व्यक्ति को उसके बेटे के दोस्त ने गोली मार दी। व्यक्ति ने बेटे के दोस्त को गलत संगत के कारण घर आने से मना किया था। आरोपित ने इसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया। घायल को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर पांच थाना क्षेत्र के गुड़गांव गांव में एक व्यक्ति को उसके बेटे के दोस्त ने गोली मार दी। व्यक्ति ने बेटे के दोस्त को गलत संगत के कारण घर आने से मना किया था।
आरोपित ने इसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया। गोली पेट में लगी। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इसका इलाज चल रहा है। थाना पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लहूलुहान हालत में पीड़ित को मेदांता अस्पताल में कराया गया भर्ती
सेक्टर पांच थाना पुलिस (Gurugram Police) ने बताया कि गुड़गांव गांव से मंगलवार सुबह गोली चलने की सूचना मिली थी। इस पर टीम मौके पर पहुंची तो लहूलुहान हालत में व्यक्ति को मेदांता अस्पताल ले जाया गया। इनकी पहचान गुड़गांव गांव निवासी 45 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में की गई।
इनकी पत्नी ने थाने में आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कराया।बताया कि इनके बेटे और भतीजे के साथ पड़ोस में रहने वाले तन्मय की दोस्ती थी। तन्मय अक्सर घर भी आता-जाता रहता था। उसकी गलत संगत थी। एक सप्ताह पहले वह शराब पीकर घर आ गया था।
पुलिस ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की कही बात
इस पर संदीप ने उसे घर न आने के लिए धमकाया भी था। इसी रंजिश में मंगलवार सुबह तन्मय घर में घुस आया और संदीप को गोली मारकर फरार हो गया। संदीप निजी कंपनी में काम करते हैं।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी तलाशी में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।