Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के पूर्व MLA धर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तार, दिल्ली के 5 स्टार होटल से अरेस्ट; मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला

    Updated: Mon, 05 May 2025 08:02 PM (IST)

    गुरुग्राम में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को 1500 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया। दिल्ली के एक होटल में हुई गिरफ्तारी के बाद उन्हें गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें चार दिन की रिमांड पर भेजा गया। छौक्कर पर महिरा ग्रुप के माध्यम से शेल कंपनियों द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है।

    Hero Image
    1500 करोड़ के धन शोधन मामले में पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर गिरफ्तार।

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की गुरुग्राम टीम ने रविवार रात हरियाणा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को 1500 करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल शांगरी-ला के ग्रप्पा बार में एक पीछा और झड़प के बाद हुई। उन्हें सोमवार दोपहर गुरुग्राम जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है। उन्हें अब नौ मई को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे ईडी को पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर के दिल्ली के शांगरी-ला होटल में ठहरने की सूचना मिली। इसके आधे घंटे के भीतर गुरुग्राम जोन के संयुक्त निदेशक नवीन अग्रवाल मौके पर पहुंचे और ग्रप्पा बार में छौक्कर की पहचान की। कुछ देर में जांच अधिकारी भी वहां पहुंच गए और छौक्कर को लेकर कोर्ट द्वारा जारी वारंट की जानकारी दी। जैसे ही उन्हें गिरफ्तारी का आभास हुआ, अपने निजी सुरक्षा गार्ड के साथ होटल से भागने लगे।

    पूर्व विधायक और ईडी की टीम के बीच हुई झड़प

    इस दौरान नवीन अग्रवाल ने उनका पीछा किया। दौड़ के बीच दोनों के बीच झड़प हुई जिसमें छौक्कर ने अधिकारियों और होटल स्टाफ पर हाथ उठाने की कोशिश की। ईडी की टीम के पास उस समय सुरक्षाकर्मी नहीं थे, फिर भी अग्रवाल ने साहस दिखाते हुए छौक्कर को ज़मीन पर दबोच लिया और हिरासत में ले लिया।

    गिरफ्तार किए जाने के बाद भी छौक्कर ने ईडी की गाड़ी से भागने की कोशिश की और झड़प के दौरान कुछ लोगों को चोट भी पहुंचाई। इसके बाद एक स्थानीय बीट कांस्टेबल को बुलाया गया जिसकी मदद से उनको ईडी कार्यालय ले जाया गया।

    छाैक्कर की गिरफ्तारी का मामला महिरा ग्रुप से जुड़ा

    छाैक्कर की गिरफ्तारी का मामला महिरा ग्रुप से जुड़ा है, जो उनके और उसके बेटों द्वारा संचालित एक रियल एस्टेट कंपनी है। आरोप है कि इस कंपनी ने शेल कंपनियों और फर्जी निर्माण बिलों के ज़रिए 1500 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की।

    साथ ही गुरुग्राम के सेक्टर 68 में अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के तहत 1500 से अधिक खरीदारों से 363 करोड़ रुपये लिए गए, लेकिन फ्लैट अब तक नहीं दिए गए। इससे पहले ईडी ने छौक्कर के बेटे सिकंदर को इसी मामले में गिरफ्तार किया था और जुलाई 2023 में करोड़ों की संपत्ति, वाहन, नकद और जेवर ज़ब्त किए थे।

    धर्म सिंह छौक्कर हरियाणा के समालखा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं। पहली बार 2009 में हरियाणा जनहित कांग्रेस से और दूसरी बार 2019 में कांग्रेस से। 2024 में उन्होंने फिर चुनाव लड़ा लेकिन हार गए।

    यह भी पढ़ेंः गुरुग्राम में निगम की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, एमजी रोड पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान