Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में निगम की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, एमजी रोड पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

    Updated: Mon, 05 May 2025 04:32 PM (IST)

    गुरुग्राम नगर निगम की टीम ने एमजी रोड को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया। इफको चौक सिकंदरपुर और एमजी रोड के दोनों ओर से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। रेहड़ी-पटरी और खोखे हटाए गए सामान जब्त किया गया। निगम ने कहा कि जनहित में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और एमजी रोड अतिक्रमण अभियान जारी रहेगा।

    Hero Image
    एमजी रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध चला अभियान।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। एमजी रोड क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने सोमवार को अभियान चलाया। टीमों ने इफको चौक, एमजी रोड, सिकंदरपुर और महरौली-गुरुग्राम यानी एमजी रोड के दोनों ओर से अस्थायी अतिक्रमण को हटाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्रवाई के दौरान रेहड़ी-पटरी, खोखे, टपरी नुमा ढाबों और अन्य प्रकार के अस्थायी ढांचों को हटाया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त करते हुए उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई। नगर निगम ने साफ कर दिया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाना

    निगम का लक्ष्य सभी सड़क, फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट क्षेत्रों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाना है। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम अभियान निरंतर चलता रहेगा और शहरवासियों से भी इसमें सहयोग की अपेक्षा की है।

    यह भी पढ़ें- Gurugram में 13 करोड़ से बनेगी ये सड़क, कई गांव के हजारों लोगों को होगा फायदा; पढ़ें पूरी डिटेल