Updated: Mon, 21 Apr 2025 01:57 PM (IST)
नया गुरुग्राम के सेक्टर 37सी स्थित आशियाना हाउसिंग सोसाइटी के फ्लैट खरीदारों को राहत मिलने की उम्मीद है। अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट का निर्माण पिछले छह महीनों से रुका हुआ है। मंत्री राव नरबीर सिंह ने 15 दिनों के भीतर निर्माण फिर से शुरू करने का आश्वासन दिया है जिससे फ्लैट खरीदारों को राहत मिलेगी। बिल्डर की मनमानी से परेशान थे खरीदार।
संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। नया गुरुग्राम में सेक्टर-37सी स्थित आशियारा हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट खरीदारों की लंबे समय से चली आ रही परेशानी अब शायद जल्द खत्म हो सकती है।
अफोर्डेबल हाउसिंग नियमावली के तहत साल 2018 में शुरू किए गए इस रिहायशी प्रोजेक्ट का निर्माण पिछले छह महीनों से पूरी तरह बंद पड़ा है, जिससे सैकड़ों परिवारों की उम्मीदें अधर में लटकी हुई थीं।
इस संबंध में दिए गए निर्देश
रविवार को फ्लैट खरीदारों ने प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्याएं सामने रखीं। मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि अगले 15 दिनों के भीतर निर्माण कार्य दोबारा शुरू करवा दिया जाएगा। अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
85 प्रतिशत निर्माण हो चुका है पूरा
करीब 992 फ्लैटों वाले इस प्रोजेक्ट को मैसर्ज इम्पीरिया स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी रेणुका ट्रेडर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लांच किया गया था। खरीदारों का कहना है कि वे 100 प्रतिशत भुगतान पहले ही कर चुके हैं, लेकिन अब तक सिर्फ 85 प्रतिशत ही निर्माण कार्य पूरा हो पाया है।
आरोप है कि बिल्डर ने एस्क्रो खाते से अवैध रूप से फंड निकालकर काम रोक दिया है। नतीजतन खरीदार न तो समय पर घर पा सके हैं और न ही उनकी शिकायतों की किसी विभाग में सुनवाई हो रही है।
किस्त के साथ-साथ किराया भी दे रहे
फ्लैट खरीदारों ने मंत्री को बताया कि वे बैंक की किस्त के साथ-साथ किराया भी दे रहे हैं, जिससे उन पर दोहरी आर्थिक मार पड़ रही है। उनका कहना है कि डेढ़ साल पहले उन्हें फ्लैट मिल जाना चाहिए था, लेकिन अब तक कब्जे की कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। अब तक कई शिकायतें टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग और हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (हरेरा) में दी जा चुकी हैं, लेकिन वहां से खरीदारों को सिर्फ तारीखें मिलती रही हैं।
यह भी पढ़ें- एमएमएफ ने पर्यावरण को बचाने के लिए उठाया बड़ा कदम, गुरुग्राम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर शुरू किया अनोखा मिशन
विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे, जिससे लोग मानसिक तौर पर परेशान हो चुके हैं। फ्लैट खरीदारों की समस्या सुनने के बाद मंत्री राव नरबीर सिंह ने भरोसा दिलाया कि 15 दिन के भीतर सोसायटी का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस दिशा में गंभीरता से कदम उठाएगा और खरीदारों को जल्द राहत मिलेगी।
निर्माण में अधूरी सुविधाएं
फ्लैट खरीदारों ने बताया कि अब तक न तो पानी की आपूर्ति की व्यवस्था हुई है, न सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बना है। लिफ्ट, ओवरहेड टैंक, बिजली घर, खिड़की-दरवाजे और टाइल का कार्य अधूरा है। पेंट भी पूरा नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।