दिल्ली को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, PM Modi इस दिन करेंगे द्वारका एक्सप्रेस-वे और UER-II का उद्घाटन
Dwarka Expressway inauguration प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अगस्त को अर्बन एक्सटेंशन रोड-दो (यूईआर-दो) और द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। रोहिणी में समारोह आयोजित होगा। यूईआर-दो के शुरू होने से दिल्ली में ट्रैफिक कम होगा और दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से एयरपोर्ट या गुरुग्राम जाने वाले वाहन सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे पर पहुंच जाएंगे जिससे यात्रा का समय बचेगा।

आदित्य राज, गुरुग्राम। राष्ट्रीय राजधानी में नए रिंग रोड के रूप में विकसित अर्बन एक्सटेंशन रोड-दो (यूईआर-दो) एवं द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अगस्त को करेंगे। समारोह का आयोजन रोहिणी में हेलीपैड के नजदीक किया जाएगा। उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री रोड शो भी कर सकते हैं।
इसे ध्यान में रखकर तैयारी की जाएगी। समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित दिल्ली के सभी सांसद के साथ ही गुरुग्राम एवं सोनीपत के सांसद मौजूद रहेंगे।
यूईआर-दो के चालू होने से दिल्ली के भीतर कई इलाकों में ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा। दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से एयरपोर्ट की तरफ या गुरुग्राम की तरफ आने वाले वाहन यूईआर-दो से सीधे द्वारका एक्सप्रेसवे पर पहुंच जाएंगे। इससे डेढ़ से दाे घंटे का सफर केवल 20 से 25 मिनट में तय होगा। फिलहाल दिल्ली के विभिन्न इलाकों से होते हुए वाहन एयरपोर्ट या गुरुग्राम की तरफ पहुंचते हैं।
लंबे समय से दिल्ली में नया रिंग रोड बनाने की मांग चल रही थी। इसे देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने तीन साल पहले यूईआर-दो बनाने की घोषणा की थी। यह भी कहा था कि वर्ष 2025 में चालू कर दिया जाएगा। घोषणा के अनुरूप ही इसे इस साल चालू किया जा रहा है।
यूईआर-दो दिल्ली के अलीपुर में दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से शुरू होकर द्वारका में यशोभूमि तक है। यशोभूमि में यह द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ा है। द्वारका एक्सप्रेसवे की न केवल सीधी कनेक्टिविटी एयरपोर्ट से है बल्कि यह दिल्ली-जयपुर हाईवे से सीधे जुड़ा है। दिल्ली-जयपुर हाईवे से केएमपी एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-रेवाड़ी हाईवे, गुरुग्राम-सोहना हाईवे सीधे जुड़ा है।
गुरुग्राम-सोहना हाईवे से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे जुड़ा है। इस तरह यूईआर-दो के चालू होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में आना-जाना काफी आसान हो जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे दो भाग में बांटकर बनाया गया है। गुरुग्राम भाग का उद्घाटन प्रधानमंत्री पिछले साल कर चुके हैं। दिल्ली भाग का काम बच गया था जो दो महीने पहले पूरा हो गया।
द्वारका एक्सप्रेसवे खेड़कीदौला के नजदीक से लेकर महिपालपुर में शिवमूर्ति के सामने तक है। इस एक्सप्रेसवे को टनल बनाकर सीधे एयरपोर्ट से कनेक्ट कर दिया गया है। इसका लाभ यह है कि मानेसर की तरफ आने वाले वाहनों को एयरपोर्ट पहुंचने में जहां डेढ़ से दो घंटे लगते थे, वहीं अब केवल 20 से 25 मिनट लगते हैं।
यूईआर-दो के चालू होने से दिल्ली इलाके की तस्वीर बदल जाएगी। न केवल समय की बचत हाेगी बल्कि ईंधन की भारी बचत होगी। 17 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यूईआर-दो के साथ द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली भाग का भी उद्घाटन करेंगे। रोहिणी में उद्घाटन समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी है। बहुत ही बेहतर प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री के रोड शो का अभी प्लान नहीं है लेकिन तैयारी रहेगी।
हर्ष मल्होत्रा, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।