Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले पर दुष्यंत चौटाला ने CM नसीब सैनी पर साधा निशाना, कहा- जब से गृह विभाग संभाला है ...

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 06:41 PM (IST)

    गायक राहुल फाजिलपुरिया पर हमले को लेकर दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर तंज कसते हुए कहा कि जबसे उन्होंने गृह विभाग संभाला है प्रदेश के हालात बिगड़ गए हैं। उन्होंने राहुल फाजिलपुरिया को सुरक्षा देने की मांग की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। चौटाला ने कहा कि राहुल को पहले मिली सुरक्षा वापस ले ली गई थी जिसके बाद उन पर हमला हुआ।

    Hero Image
    सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले को लेकर दुष्यंत चौटाला का सीएम पर तंज।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले को लेकर जजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री (सीएम) नायब सिंह सैनी पर तंज कसा है।

    उन्हाेंने कहा कि जब से नायब सिंह सैनी ने गृह विभाग संभाला है, तब से प्रदेश के हालात बिगड़ रहे हैं। पूरे प्रदेश में असुरक्षा का माहौल है। अपराधी कहीं भी कभी भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। 

    बुधवार को राहुल फाजिलपुरिया को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से मिलने पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दोषियों पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाने चाहिए।

    साथ ही राहुल को सुरक्षा दी जाए। उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। पुलिस जल्द एसटीएफ की मदद से धमकी देने वालों को पकड़े। राहुल को दो सिक्योरिटी गार्ड मिले थे, जिन्हें वापस ले लिया गया था।

    इसके बाद इस विषय को लेकर उनकी पुलिस आयुक्त से बातचीत हुई थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि राहुल को सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी, लेकिन सुरक्षा नहीं दी गई।

    इस दौरान राहुल पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया, यानी बदमाश निरंतर राहुल पर नजर रख रहे थे। प्रदेश में ऐसी घटनाएं निरंतर हो रही हैं। व्यापार सेल के अध्यक्ष रविंद्र सैनी की भी हांसी में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविंद्र सैनी को लगातार धमकियां मिल रही थीं। मामला पुलिस के संज्ञान में होने के बाद भी हमला हुआ। सीएम से भी मिलकर पीड़ित परिवार ने न्याय गुहार लगाई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक है। पुलिस पर सीएम की पकड़ नहीं दिख रही है। नायब सिंह सैनी के सीएम बनने से पहले प्रदेश की कानून व्यवस्था के हाल ठीक थे।

    पुलिस आयुक्त से मिलने के दौरान पार्टी नेता व सिंगर राहुल फाजिलपुरिया, वरिष्ठ नेता केसी बांगड़ भी मौजूद थे। बता देें कि कुछ दिन पहले राहुल फाजिलपुरिया की गाड़ी पर फायरिंग की गई थी। वह बाल-बाल बचे थे।

    यह भी पढ़ें- चालान नहीं सलाम मिलेगा... 18 हजार से ज्यादा वाहन चालकों पर एक्शन, 2.30 करोड़ जुर्माना वसूला