चालान नहीं सलाम मिलेगा... 18 हजार से ज्यादा वाहन चालकों पर एक्शन, 2.30 करोड़ जुर्माना वसूला
गुरुग्राम में चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के अंतर्गत पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 18 हजार से ज्यादा वाहन चालकों पर कार्रवाई की और 2 करोड़ 30 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और नियमों का पालन सुनिश्चित करना है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में चल रही चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत दूसरे महीने के तीसरे सप्ताह में पुलिस ने 18 हजार से ज्यादा वाहन चालकों पर यातायात नियमों के उलंघन में कार्रवाई की। इस दौरान वाहन चालकों पर दो करोड़ 30 लाख 92 हजार 400 रुपय का जुर्माना भी लगाया गया।
डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश माेहन ने बताया कि एक महीने से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से जहां लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है तो उलंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी की जा रही है। ट्रैफिक नियम मानने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
- 18597 वाहनों के चालान किए गए 14 से 20 जुलाई तक तक
- 02 करोड़ 30 लाख 92 हजार 400 रुपय का लगाया गया जुर्माना
किस नियम में कितने चालान
रांग साइड ड्राइविंग- 2764
रोड मार्किंग
पीलियन राइडर बिना हेलमेट
लेन चेंज
बिना सीट बेल्ट -1059
ड्राइवर बिना हेलमेट -1068
ड्रंक एंड ड्राइव
रांग पार्किंग
डेंजरस यू टर्न
ट्रिपल राइडिंग
ओवर स्पीड
मोबाइल का इस्तेमाल
कुल चालान -18597
- 18 जगहों पर सुरक्षा रथ की सहायता से जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया इस दौरान
- 695 से अधिक लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।