Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bulldozer Action: अवैध कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर, कई जगहों पर जमकर तोड़फोड़; कार्रवाई से फैली दहशत

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 10:51 PM (IST)

    गुरुग्राम के नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट टीम ने फरुखनगर कस्बे समेत कई अन्य जगहों पर बड़ी मात्रा में तोड़फोड़ की कार्रवाई की। खेड़ा रोड पर कट रही अवैध कॉलोनी में रास्ते पूरी तरह ध्वस्त किए गए। डाबोदा मोड़ के नजदीक एक सर्विस स्टेशन एक कॉलोनी में मकान के अलावा काफी संख्या में डीपीसी ध्वस्त की गई। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई। जागरण फोटो

    संवाद सहयोगी जागरण, फरुखनगर (गुरुग्राम)। Bulldozer Action हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर से बुलडोजर से बड़ा एक्शन लिया गया है। बुलडोजर से कई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है। इस दौरान कार्रवाई से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। वहीं, दिनभर लोगों में इस कार्रवाई की चर्चा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई जगहों पर ताबड़तोड़ तोड़फोड़ की गई

    नगर योजनाकार विभाग के डीटीपी एन्फोर्समेंट टीम ने सोमवार को फरुखनगर कस्बे समेत कई अन्य जगहों पर बड़ी मात्रा में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।

    अवैध कॉलोनी के रास्ते ध्वस्त किए गए

    बताया गया कि टीम ने सबसे पहले खेड़ा रोड पर कट रही अवैध कॉलोनी में रास्ते पूरी तरह ध्वस्त किए। उसके बाद डाबोदा मोड़ के नजदीक एक सर्विस स्टेशन, एक कॉलोनी में मकान के अलावा काफी संख्या में डीपीसी ध्वस्त की गई। इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि कहीं पर भी अवैध कॉलोनियों को छोड़ा नहीं जाएगा। कहा कि जहां भी अवैध कॉलोनी पाई, उन्हें ध्वस्त किया जाएगा।

    कार्रवाई के दौरान फोन घनघनाते नजर आए व्यापारी

    इसके बाद टीम ने फरुखनगर बाईपास के अलावा सुल्तानपुर में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। टीम की तीन-चार जेसीबी समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। तोड़फोड़ के दौरान डीलर इधर-उधर खड़े होकर अपने आकाओं के पास फोन करते नजर आए।

    कई स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई

    बताया गया कि करीब चार-पांच घंटे की तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान वह लोग भी पहुंचे, जिन्होंने प्रॉपर्टी डीलर से जमीन ले रखी थी। कॉलोनी में रह रहे गरीब लोगों ने अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ कर तोड़फोड़ रोकने के लिए आग्रह भी किया, लेकिन बिना किसी की सुने लगातार तोड़फोड़ जारी रखी।

    ऐसे में गरीब लोग डीलरों के झांसे में नहीं आएंगे

    डीटीपी मनीष यादव ने बताया कि तोड़फोड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शुरुआती समय में ही डीलरों के ऑफिस तोड़ दिए जाएंगे तो आगे प्लाट बेचने की कार्रवाई रुक जाएगी और ऐसे में गरीब लोग डीलरों के झांसे में नहीं आएंगे।

    इस कार्रवाई से लोगों में बैठी दहशत

    उन्होंने कहा कि पूरे गुरुग्राम जिले में जहां भी अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही है, उन पर लगातार तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी। हालांक, इस कार्रवाई से लोगों के अंदर दहशत बैठ गई है। अब लोग भूलकर भी अवैध कब्जा नहीं करेंगे।

    यह भी पढ़ें- Train Ticket : सोच समझकर कराएं ट्रेन में सीट बुक, देर से चल रही हैं यह 9 ट्रेनें, परेशान हो रहे यात्री

    उन्होंने बताया कि किसी भी अवैध कॉलोनी को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनी में प्लाट न खरीदें। 

    यह भी पढ़ें- 'हरियाणा की हार की हताशा', खरगे के आरोपों पर केंद्रीय मंत्रियों का पलटवार; कहा- अनाप-शनाप झूठ फैला रहे