Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Train Ticket : सोच समझकर कराएं ट्रेन में सीट बुक, देर से चल रही हैं यह 9 ट्रेनें, परेशान हो रहे यात्री

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 09:28 PM (IST)

    स्टेशन होकर चलने वाली नौ ट्रेनें सोमवार को अपने निर्धारित समय से देरी से गई। रिजर्वेशन बुकिंग सुपरवाइजर रमेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 15127 बनारस से दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटा 21 मिनट 15128 काशी विश्वनाथ पांच घंटे 04508 चंडीगढ़ से कैथीहार 5 घंटा 47 मिनट 04513 समस्तीपुर से चंडीगढ़ स्पेशल 2 घंटा 31 मिनट लेट रही।

    Hero Image
    ट्रेन में टिकट को लेकर यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। स्टेशन होकर चलने वाली नौ ट्रेनें सोमवार को अपने निर्धारित समय से देरी से गई। रिजर्वेशन बुकिंग सुपरवाइजर रमेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 15127 बनारस से दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6 घंटा 21 मिनट, 15128 काशी विश्वनाथ पांच घंटे, 04508 चंडीगढ़ से कैथीहार 5 घंटा 47 मिनट, 04513 समस्तीपुर से चंडीगढ़ स्पेशल 2 घंटा 31 मिनट, 04624 कटरा से वाराणसी स्पेशल दो घंटा 42 मिनट, 14208 दिल्ली से प्रतापगढ़ पद्मावत एक घंटा 41 मिनट, 14183 भोपाल से प्रतापगढ़ सुपरफास्ट एक घंटा 32 मिनट, 14215 प्रयागराज से लखनऊ गंगा गोमती 35 मिनट, 15120 देहरादून से बनारस जनता एक्सप्रेस 1 घंटा 19 मिनट, 12875 पुरी से आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 51 मिनट विलंब से गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम की गाड़ी के पास बैठ फूट-फूटकर रोया युवक

    अमेठी। संग्रामपुर पुन्नपुर गांव निवासी सत्यम कोरी गांव में हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आमरण अनशन की मांग को लेकर डीएम को प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र देते ही युवक ने बताया कि वो दो वर्ष में कई बार शिकायत कर चुके है, लेकिन कही कोई सुनवाई नहीं हुई। इतना सुनते ही डीएम ने कहा कि वो चार बार अमेठी तहसील में आ चुकी है, लेकिन उनके सामने ऐसा कोई प्रकरण नहीं आया। डीएम ने युवक को फटकार लगाते हुए कक्ष से बाहर कर दिया।

    फटकार से क्षुब्ध युवक बाहर निकला और डीएम की गाड़ी के पास बैठकर फुट-फुट कर रोने लगा। जानकारी के अनुसार युवक अमेठी तहसील में ही वकालत करता है। साथी वकीलों ने उसे शांत कराया। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो का दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।

    comedy show banner
    comedy show banner