मानेसर के पिरामिड हाइट्स सोसाइटी में शिवलिंग पर विवाद, बिल्डर के बाउंसर्स पर मारपीट का आरोप
मानेसर के पिरामिड हाइट्स सोसाइटी में शिवलिंग की स्थापना को लेकर विवाद हो गया। निवासियों ने बिल्डर के बाउंसरों पर हाथापाई और शिवलिंग को खंडित करने का आरोप लगाया है। आक्रोशित लोगों ने बिल्डर के खिलाफ धरना दिया और कार्रवाई की मांग की। बिल्डर का कहना है कि निवासियों द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, मानेसर। मानेसर नगर निगम क्षेत्र के सेक्टर 85 स्थित पिरामिड हाइट्स सोसाइटी में शिवलिंग स्थापित करना स्थानीय निवासियों को महंगा पड़ गया। आरोप है कि शिवलिंग को हटाने के लिए बिल्डर के बाउंसरों ने निवासियों के साथ ही हाथापाई की और अस्थायी मंदिर में रखे गए शिवलिंग को खंडित करने की कोशिश की।
एक वीडियो भी हो रहा वायरल
लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी। आक्रोशित लोग विरोध में सोसाइटी में बिल्डर और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के खिलाफ धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग की।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ बाउंसर्स अस्थायी मंदिर में शिवलिंग के साथ छेड़छाड़ करते हुए दिख रहे हैं। दैनिक जागरण वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
साेसायटी निवासियों ने आरोप लगाया कि सोसायटी में मंदिर नहीं बनाया गया है। लोगों ने अपने स्तर पर पिछले सोमवार को सोसायटी निवासियों ने सोसायटी में शिवलिंग की स्थापना की थी।
बिल्डर की ओर से इसका विरोध किया गया। सोसायटी निवासी राजीव जैन ने बताया कि निवासियों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
जमीन कब्जाने का बताया विवाद
प्रबंधन ने सोमवार सुबह चार बजे पूजा कर रहे निवासियों के साथ हाथापाई की। इसके साथ ही शिवलिंग को हटाने का प्रयास किया।
इसके विरोध में निवासियों ने धरना दिया। जल्द ही इसके संबंध में प्रशासन के अधिकारियों को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग जाएगी।
इस मामले में सोसायटी प्रबंधक अनूप यादव का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं। हमारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।
इसकी शिकायत पहले ही दी जा चुकी है। इन्होंने दो दिन में हटाने का आश्वासन दिया था लेकिन अब नहीं हटा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मानेसर में कचरे से बनाई जाएगी गैस, भांगरौला गांव में 100 करोड़ की लागत से बनेगा बायोगैस प्लांट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।