Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानेसर में कचरे से बनाई जाएगी गैस, भांगरौला गांव में 100 करोड़ की लागत से बनेगा बायोगैस प्लांट

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 05:40 PM (IST)

    मानेसर नगर निगम भांगरौला गांव में सौ करोड़ रुपये की लागत से बायोगैस प्लांट लगाएगा। भारत पेट्रोलियम के साथ समझौता हुआ है जिससे रोजाना 150 टन कूड़े का निपटान होगा। प्लांट 25 साल तक भारत पेट्रोलियम द्वारा संचालित होगा जिससे कूड़े के ढेरों से मुक्ति मिलेगी और गौशालाओं की आय बढ़ेगी। दस एकड़ जमीन चिह्नित की गई है।

    Hero Image
    बायोगैस प्लांट के लिए नगर निगम मानेसर ने 10 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली है।

    जागरण संवाददाता, मानेसर। मानेसर नगर निगम द्वारा करीब सौ करोड़ रुपये की लागत से गांव भांगरौला में बायोगैस प्लांट लगाएगा। इसके लिए नगर निगम मानेसर ने भारत पेट्रोलियम के साथ समझौता किया है।

    मौका निरीक्षण कर दस एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। नगर निगम के स्थानीय कार्यालय द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा जाएगा। स्थानीय अधिकारी इस योजना का प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। प्लांट लगाया जाने से नगर निगम को काफी लाभ होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्लांट के माध्यम से रोजाना करीब डेढ़ सौ टन कूड़े का निपटान किया जाएगा। इससे बायोगैस सीएनजी बनाकर नगर निगम की आय बढ़ाई जाएगी।  जमीन की फिजिबिलिटी चेक करा ली है। जल्द ही मुख्यालय से मंजूरी मिलते ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    प्लांट का संचालन करेगा भारत पेट्रोलियम

    प्लांट को नगर निगम मानेसर द्वारा तैयार किया जाएगा। इसकी लागत को भारत पेट्रोलियम देगा। इसमें रोजाना करीब डेढ़ सौ टन कूड़े को प्रोसेस कर बायोगैस बनाई जाएगी।

    इस प्लांट का संचालन भारत पेट्रोलियम द्वारा किया जाएगा। इसके लिए 25 वर्ष का समझौता हुआ है। पहले इस प्लांट के लिए नैनवाल में जगह देखी गई थी लेकिन अब भांगरौला के जगह फाइनल कर दी गई है।

    नहीं लगेंगे कूड़े के ढेर

    इस योजना के सिरे चढ़ने से मानेसर में लगे कूड़े के ढेरों से छुटकारा मिल जाएगा। मानेसर नगर निगम क्षेत्र से रोजाना करीब दो सौ टन घरेलू कूड़ा निकलता है।

    इस योजना के चालू होने से डेढ़ सौ टन से अधिक कूड़ा उसी दिन प्रोसेस हो जाएगा। इससे मानेसर में लगे कूड़े के ढेरों से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।

    इस प्लांट के माध्यम से गौशाला से निकलने वाले गोबर से भी बायोगैस बनाई जा सकेगी। ऐसे में गौशालाओं की आय भी बढ़ सकेगी।

    मानेसर नगर निगम क्षेत्र में बड़े प्रोजेक्ट तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। इसी दिशा में यह प्लांट है। दस एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा जाएगा।

    - आयुष सिन्हा, आयुक्त, नगर निगम मानेसर

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर एक्शन से हड़कंप, 9.5 एकड़ जमीन हुई कब्जा मुक्त