Bulldozer Action: गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर एक्शन से हड़कंप, 9.5 एकड़ जमीन हुई कब्जा मुक्त
Bulldozer Action गुरुग्राम के धनकोट गांव में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। लगभग 9.5 एकड़ में फैली चार अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया जिनमें चारदीवारियां निर्माणाधीन ढांचा और बिक्री कार्यालय शामिल थे। एक लाइसेंस प्राप्त कॉलोनी में अवैध कार्यालय को सील कर दिया गया। डीटीपीई ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम।Bulldozer Action: टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से शुक्रवार को धनकोट गांव की अवैध कालोनियों में तोड़फोड़ कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई थाना राजेंद्र पार्क के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में पुलिस बल के सहयोग से पूरी की गई। अभियान के तहत गांव धनकोट की राजस्व सीमा में फैली लगभग 9.5 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित चार अवैध कालोनियों को चिन्हित कर ध्वस्त किया गया।
यहां मौजूद 18 चारदीवारियां, एक निर्माणाधीन स्ट्रक्चर, 2 पोर्टा केबिन (जो बिक्री कार्यालय के रूप में इस्तेमाल हो रहे थे), तथा पूरे क्षेत्र का सीमेंटेड सड़क नेटवर्क पूरी तरह तोड़ दिया गया। इसके अतिरिक्त लाइसेंस प्राप्त कालोनी हैबिटेट, गुरुग्राम के स्टिल्ट क्षेत्र में अवैध रूप से निर्मित एक आफिस को सील किया गया।
डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुरुग्राम जिले में अवैध कॉलोनियों या निर्माणों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग नियमित रूप से निगरानी कर रहा है और इस प्रकार की गतिविधियों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।