Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Health: मलेरिया का एक और मरीज मिला, डेंगू के छह मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने तेज किया मास फीवर सर्वे

    By Jagran NewsEdited By: Neeraj Tiwari
    Updated: Wed, 09 Jul 2025 06:14 PM (IST)

    गुरुग्राम में कोरोना के बाद अब डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मास फीवर सर्वे तेज कर दिया है। शहर में डेंगू के 6 और मलेरिया के 3 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग लोगों से पानी जमा न होने देने की अपील कर रहा है ताकि डेंगू मलेरिया से बचा जा सके। कोरोना के मामले कम हुए हैं।

    Hero Image
    साइबर सिटी में कोरोना के बाद डेंगू और मलेरिया खतरा बढ़ा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में कोरोना के बाद अब डेंगू और मलेरिया खतरा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ने पर जिला स्वास्थ विभाग ने मास फीवर सर्वे व लार्वा खोज अभियान तेज कर दिया है। शहर में अभी तक डेंगू के 6 और मलेरिया के 3 मामले सामने आ चुके हैं। बीते रोज मलेरिया का नया एक मामला सामने आया है। मरीज की हालत सामान्य है और चिकित्सीय निगरानी में उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    40 से अधिक टीमें काम में जुटीं

    बारिश के मौसम में डेंगू के मामलों में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। इससे निपटने के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम कर रहे हैं।

    जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से 40 से अधिक टीमें ग्रामीण और शहरी इलाकों में डेंगू-मलेरिया संबंधित चिकित्सा और उसके बचाव का प्रचार कर रही हैं।

    साइबर सिटी के सभी वार्डों में लगातार दवाइयों का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके बावजूद अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इनमें डेंगू व मलेरिया जैसे संदिग्ध लक्षणों से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आने सिलसिला जारी, 9 और नए मामले आए

    138 घरों में डेंगू का लार्वा मिला

    स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, बुधवार को मास फीवर सर्वे के तहत 13744 घरों में संदिग्ध बुखार के मरीजों की खोज गई।

    साथ ही, 911 संदिग्धों की स्लाइड बनाई गई। अब कुल 1.32 लाख स्लाइड बनाई जा चुकी हैं। जबकि डेंगू संदिग्ध मरीजों के 23 सैंपलों लिए गए हैं।

    एक सैम्‍पल की जांच की गई है। अब तक कुल 1191 सैंपल की जांच हो चुकी है जबकि 558 संदिग्धों की रैपिड टेस्ट किए गए।

    जिले में कुल 13744 घरों में लार्वा की खोज की गई, जिसमें से 138 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 91 संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी किए हैं।

    कोरोना का एक मरीज मिला, दो डिस्चार्ज हुए

    साइबर सिटी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे गिरा है। बुधवार को एक और कोरोना संक्रमित मिला है जबकि दो मरीजों के ठीक हुए।

    नोडल अधिकारी डा. जय प्रकाश ने बताया...

    ''68 संदिग्धों की जांच में 30 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई। सेक्टर-57 निवासी संक्रमित महिला का यात्रा इतिहास नहीं मिला है। उसको होम आइसोलेशन पर रखा गया है।''

    उन्होंने बताया कि अब तक शहर में 239 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से कुल 234 मरीज ठीक हो चुके हैं। शहर में अब सिर्फ पांच एक्टिव केस हैं। सभी मरीजों का घर पर ही उपचार चल रहा है।

    'कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए'

    ''स्वास्थ विभाग की टीमों द्वारा लोगों से अपने आसपास पानी जमा ना होने देने की अपील की जा रही है। ताकि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के दंश से बचा जा सकता है। डेंगू के दो मरीज सरकारी अस्पताल और चार मरीज प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। सभी मरीज के स्वास्थ होने पर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं। बुधवार को सिर्फ एक कोरोना मरीज मिला है। उसकी हालत ठीक है।''

    - डा. अलका सिंह, सीएमओ, गुरुग्राम।

    यह भी पढ़ें- CM Nayab Saini: साइबर सिटी में जलभराव को लेकर सीएम ने खुद संभाला मोर्चा, अधिकारियों को दिया ये आदेश