गुरुग्राम में साइबर ठगों ने एपीके फाइल से दो लोगों को बनाया शिकार, एक क्लिक से पलभर में ले उड़े मोटी रकम
गुरुग्राम के मानेसर में साइबर ठगों ने दो लोगों को निशाना बनाया। पहले मामले में एक व्यक्ति का फोन एपीके लिंक पर क्लिक करने से हैक हो गया जिससे उसके खाते से 74 हजार रुपये निकल गए। दूसरे मामले में ठग ने बैंक कर्मी बनकर क्रेडिट कार्ड का लालच दिया और फोन हैक कर 62 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मानेसर थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने दो लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनके बैंक खातों से 1 लाख 30 हजार रुपये उड़ा लिए। एपीके फाइल का लिंक भेजकर पलभर में उन्होंने दोनों पीड़ितों की गाढ़ी कमाई लूट ली। यह खबर ऐसे ही खतरों के प्रति हम सबको सावधान रहने की सीख भी देती है।
लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक
पहला मामला काकरौला निवासी अमित कुमार का है। अमित ने साइबर मानेसर पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले वह अपनी कंपनी में काम कर रहे थे, तभी उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से एपीके फाइल का लिंक आया। लिंक पर क्लिक करते ही उनका फोन हैक हो गया।
थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर आईसीआईसीआई बैंक खाते से 74हजार 480 रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। अमित को तुरंत धोखाधड़ी का अहसास हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें- Gurugram Crime: बैंक कर्मी और खाताधारक मिल हड़प गए साइबर ठगों के 17 लाख, लोन और उधारी में चुकाए
ठग ने खुद को बताया बैंक कर्मी
दूसरा मामला मानेसर निवासी ललित मोहन का है। ललित ने पुलिस को बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताया।
कॉलर ने क्रेडिट कार्ड बनाने का लालच देकर ललित से उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज मांगे। इसके बाद ठगों ने स्क्रीन शेयरिंग ऐप के जरिए ललित का फोन हैक कर लिया और उनके खाते से 62 हजार रुपये निकाल लिए।
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़ितों की शिकायत पर साइबर मानेसर पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ठगों की पहचान के लिए कॉल डिटेल्स और बैंक लेनदेन की जांच कर रही है। साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने लोगों से अनजान लिंक पर क्लिक न करने और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।