Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hit and Run: गुरुग्राम में थार गाड़ी की टक्कर से तीन साल के बच्चे की मौत, स्थानीय लोगों में आक्रोश

    गुरुग्राम के खेड़कीदौला थाना क्षेत्र में भांगरौला गांव के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी ने तीन साल के बच्चे आशीष को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बच्चे के पिता सीएससी सेंटर आए थे तभी दुखद हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

    By Vinay Trivedi Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Thu, 28 Aug 2025 06:08 PM (IST)
    Hero Image
    हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के भांगरौला गांव में गुरुवार दोपहर सीएससी सेंटर के सामने सड़क पर अचानक सामने आए ढाई साल के बच्चे को थार गाड़ी ने कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी जब्त की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाली गांव में है घर

    मृतक बच्चे की पहचान अमरेंद्र कुमार के पुत्र आभिष के रूप में की गई। अमरेंद्र मूल रूप से बिहार के पटना जिले के पाली गांव के रहने वाले हैं। वह यहां भांगरौला गांव में कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) के सामने बनी बिल्डिंग में किराये से परिवार के साथ रहकर निजी फैक्ट्री में श्रमिक के रूप में काम करते हैं।

    'गाड़ी चालक शिकोहपुर का'

    अमरेंद्र की एक बड़ी बेटी पांच साल की पूजा और छोटा बेटा आशीष था। बताया जाता है कि अमरेंद्र के काम पर जाने के बाद दोपहर करीब 12 बजे इनका बेटा आशीष घर से निकला और सामने सीएससी के पास बनी किराना दुकान पर चीज लेने जा रहा था।

    इसी दौरान सड़क पर शिकाहपुर की तरफ से आ रही थार गाड़ी के सामने आ गया। थार गाड़ी का पहिया टक्कर के बाद उसके सिर से गुजर गया। हादसे में बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों के जमा होने पर गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। कुछ लोगों ने बताया कि गाड़ी चालक शिकोहपुर का रहने वाला है।

    पुलिस ने कहा...

    खेड़कीदौला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। गाड़ी का नंबर किसी राजकुमार यादव के नाम से रजिस्टर्ड है। अमरेंद्र की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    पहले भी इस तरह से हो चुकी हैं

    दुर्घटनाएं इससे पहले भी शहर में थार गाड़ी से कई हादसे हो चुके हैं। अप्रैल में सेक्टर नौ में चार साल की बच्ची को थार गाड़ी ने कुचल दिया गया। घटना के समय बच्ची अपने घर जा रही थी। वहीं जून में डीएलएफ फेस तीन के वी ब्लाक में एक दुकान के बाहर खेल रहे बच्चे को एक कार ने कुचल दिया था।

    यह भी पढ़ें- सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने वाले 5 शॉर्प शूटर का गुरुग्राम में एनकाउंटर, 4 के पैर में लगी गोली