Gurugram News: मकानों समेत 1500 से ज्यादा झुग्गियों पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण के खिलाफ हुई कार्रवाई
अवैध निर्माण को लेकर पहले विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस और रेस्टोरेशन के आदेश दिए गए थे लेकिन जब अवैध निर्माण नहीं रोका गया तो उसके बाद बृहस्पतिवार को तोड़फोड़ कार्रवाई की गई। निर्माणाधीन मकानों समेत 1000 से ज्यादा झुग्गियों पर बुलडोजर चला।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के मुख्य प्रशासक अजीत बालाजी जोशी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सेक्टर 49 में विभाग की करीब 26 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया। संपदा कार्यालय दो के एसडीई ज्ञान चंद सैनी के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ते ने गुरुवार को करीब 5-6 एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने में सफलता हासिल की।
मुख्य प्रशाक के निर्देश पर की गई कार्रवाई
जूनियर इंजीनियर योगेश कुमार ने बताया कि तोड़फोड़ के दौरान करीब 1500 झुग्गियों को हटाया गया। इस जमीन के मामले को लेकर पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका लंबित थी, जिसमे पिछले दिनों ही कोर्ट ने अपना फैसला एचएसवीपी के हक में दिया। इस आदेश के तुरंत बाद ही मुख्य प्रशासक के निर्देश पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगा बृहस्पतिवार को तोड़फोड़ कार्रवाई की गई।
अगले तीन दिन तक यह अभियान जारी रहेगा। अब इस जमीन पर ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, प्लाट काटने और आशियाना हाउसिंग स्कीम की योजना तैयार की जा रही हैं। वहीं एचएसवीपी डिवीजन छह के एसडीओ संदीप लोट ने बताया की जमीन के अतिक्रमण हटते ही जमीन पर दोबारा अतिक्रमण न ही इसके लिए साथ साथ फेंसिंग का कार्य भी शुरू करा दिया गया है।
सस्वती कुंज कालोनी में भी चला बुलडोजर
इसके अलावा टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट (डीटीपीई) की तरफ से बृहस्पतिवार को गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर 53 स्थित सरस्वती कुंज कालोनी में अवैध निर्माण तथा झुग्गियों पर तोड़फोड़ कारवाई की गई। अवैध निर्माण को लेकर पहले विभाग की तरफ से कारण बताओ नोटिस और रेस्टोरेशन के आदेश दिए गए थे, लेकिन जब अवैध निर्माण नहीं रोका गया तो उसके बाद बृहस्पतिवार को तोड़फोड़ कार्रवाई की गई।
दो निर्माणाधीन मकान, करीब 700-800 झुग्गियां पर पीला पंजा चलाया गया। बता दें कि सरस्वती कुंज कालोनी में रिहायशी प्लाटों पर मालिकाना विवाद चल रहा है। इसी के चलते यहां पर मकानों के निर्माण पर पूर्णत प्रतिबंध है। इसके बावजूद यहां पर लोग लगातार अवैध निर्माण का प्रयास करते रहते हैं। सरस्वती कुंज कालोनी को लेकर बोर्ड गठित है। इसके प्रशासक गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव हैं।
यह भी पढ़ें- Dwarka Expressway से एम्स झज्जर की राह होगी आसान, लाखों लोगों को होंगे ये फायदे; ई-भूमि नीति का होगा इस्तेमाल
प्रशासक के दिशा निर्देशों पर ही लगातार अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ कारवाई की जा रही है। करवाई से पहले भी पांच प्लाटों पर चल रहे अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया गया था। सुनवाई के लिए समय दिया गया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसी के उपरांत तोड़फोड़ कारवाई हुई। दो दिन पहले भी विभाग की तरफ से 12 लोगों को अवैध निर्माण को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
अब इनके विरुद्ध भी रेस्टोरेशन आदेश जारी करने के बाद तोड़फोड़ कारवाई अमल में लाई जाएगी। कारवाई के दौरान डीटीपीई मनीष यादव के अलावा एटीपी दिनेश सिंह, जूनियर इंजीनियर आकाश राव समेत सेक्टर 53 थाने से पुलिस बल मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।