Gurugram: कचरे में हुआ जोरदार धमाका, पास खड़ी भैंस का उड़ा पैर; घरों की खिड़कियों के शीशे टूटने की भी खबर
गुरुग्राम के गांव तिगरा में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुरुवार सुबह कचरे के ढेर में बम ब्लास्ट हो गया। बम का धमाका इतना तेज था कि पास खड़ी भैंस जो कचरे में से कुछ खा रही थी उसका पैर उड़ गया। वहीं खबर है कि आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 57 स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी क्षेत्र गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे जोरदार धमाके से दहल गया। धमाके से मकानों के शीशे टूट गए और एक भैंस की मौत हो गई। पुलिस, बम निरोधक दस्ता, फारेंसिक और डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची।
छानबीन के बाद भी नहीं मिले सुराग
दो घंटे तक छानबीन की गई, लेकिन कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा। वहीं भैंस मालिक की शिकायत पर सेक्टर 56 थाना पुलिस ने विस्फोटक व जानवर की हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, तिगरा गांव निवासी कंवरपाल और उनके बेटे अजय तंवर गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे अपनी भैंस को लेकर रास्ते से जा रहे थे। थोड़ी ही दूर पर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के सामने पड़े कंकरीट मलबे पर भैंस का पैर पड़ गया। इससे वहां जोरदार धमाका हुआ।
विस्फोट में भैंस का एक पैर कट गया। इसके दो हिस्से हो गए। एक हिस्सा सौ मीटर दूर घर के पास और दूसरा हिस्सा एक घर के अंदर जा गिरा। दर्द की वजह से थोड़ी देर बाद भैंस ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर धमाके से 20 फीट दूर सामने हाउसिंग बोर्ड कालोनी के 12 से ज्यादा फ्लैट के शीशे टूट गए। जब धमाका हुआ तब अजय तंवर भैंस से 10 फीट दूर खड़े थे।
तेज आवाज से सुन्न हो गए कान
तेज आवाज से थोड़ी देर के लिए उनके कान सुन्न हो गए। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी, बम निरोधक दस्ता, फारेंसिक और डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की।हालांकि, जांच के दौरान यह पता नहीं चल पाया है कि ब्लास्ट कैसे हुआ। कौन सा विस्फोटक पदार्थ वहां पर रखा हुआ था।
सेक्टर 56 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि इस मामले में शिकायत के आधार पर 286, 427, और 429 आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
गुरुग्राम पुलिस की कंट्रोल रूम से ब्लास्ट की सूचना मिली थी। पुलिस की विभिन्न टीमें मौके पर पहुंचीं। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। इस ब्लास्ट में घरों के शीशे भी टूटे हैं। फिलहाल मामले में लगातार तफ्तीश जारी है। तफ्तीश के बाद ही इस पूरी घटना का सच सामने आएगा। -कपिल अहलावत, एसीपी सदर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।