Bulldozer Action: 10 एकड़ जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, मौके पर तैनात थे 50 पुलिसकर्मी; टीम ने दी ये चेतावनी
Bulldozer Action गुरुग्राम में जीएमडीए की टीम ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर लगभग एक एकड़ ग्रीन बेल्ट को साफ किया। इसमें बड़ी नर्सरी अवैध पार्किंग स्थल और निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ता शामिल थे। जीएमडीए की योजना 31 जनवरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग से घाटा तक एसपीआर के पूरे 12 किलोमीटर हिस्से को अतिक्रमण मुक्त करने की है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में एक बार फिर से बुलडोजर एक्शन हुआ है। जीएमडीए की टीम ने करीब 10 एकड़ जमीन पर बुलडोजर चलाया है। वहीं, इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
लगभग एक एकड़ की ग्रीन बेल्ट को किया साफ
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने बुधवार को सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। जीएमडीए ने लगभग एक एकड़ की ग्रीन बेल्ट को साफ किया गया, जिसमें बड़ी नर्सरी, अवैध पार्किंग स्थल और निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ताओं को हटवाया। जीएमडीए की इन्फोर्समेंट विंग ने डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में अभियान चलाया।
मौके पर मौजूद थे 50 पुलिसकर्मी
इस दौरान करीब 50 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और कार्रवाई के लिए चार अर्थमूवर मशीन तैनात की गई थी। चार एकड़ से ज्यादा ग्रीन बेल्ट पर अतिक्रमण करने वाली नर्सरियों और एसपीआर के लगभग तीन एकड़ क्षेत्र में मौजूद निर्माण सामग्री आपूर्तिकर्ताओं को ध्वस्त कर दिया गया।
लगभग 60 एकड़ पर अतिक्रमण
इसके अलावा लगभग सात स्थायी कमरे, 15 अस्थायी ढांचे और 50 झुग्गियां तोड़ी गई। एसपीआर पर मौजूद 160 एकड़ ग्रीन बेल्ट में से लगभग 60 एकड़ पर अतिक्रमण है।
12 किलोमीटर हिस्से को अतिक्रमण मुक्त करने की बनाई योजना
प्राधिकरण ने 31 जनवरी तक राष्ट्रीय राजमार्ग से घाटा तक एसपीआर के पूरे 12 किलोमीटर हिस्से को अतिक्रमण मुक्त करने की योजना बनाई है। उसी के तहत इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढे़ं- Traffic Challan: ड्राइव करते वक्त न करें ये गलतियां, धड़ाधड़ कटे 4390 लोगों के चालान; भरना पड़ा मोटा जुर्माना
अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध दर्ज की जाएगी FIR
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया। जीएमडीए द्वारा लगभग दस एकड़ ग्रीन बेल्ट से खाने-पीने की दुकानें, झुग्गियां, अवैध पार्किंग और सर्विस स्टेशन को हटा दिया गया।
जीएमडीए के इन्फोर्समेंट के डीटीपी आरएस बाठ के नेतृत्व में यह अभियान चला और अधिकारियों के साथ करीब 50 पुलिसकर्मी भी थे और अवैध ढांचों को गिराने के लिए चार अर्थमूवर लगाई गई। ग्रीन बेल्ट के लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र में किया गया, जिसमें 10 एकड़ क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
अवैध प्रतिष्ठानों को ध्वस्त कर दिया गया
फास्ट फूड कार्नर, 50 झुग्गियां, दो सर्विस स्टेशन, बैंक्वेट हाल द्वारा स्थापित अवैध पार्किंग स्थल, एक ढाबा का अस्थायी ढांचा और तीन अवैध संरचनाएं जैसे अवैध प्रतिष्ठानों को ध्वस्त कर दिया गया, जो बिना अनुमति के बिना चल रहे थे।
इसके अलावा डीटीपी जीएमडीए और टीम ने ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से बनाई गई नर्सरियों और निर्माण सामग्री के कुछ हिस्सों को भी साफ किया।
यह भी पढे़ं- नोएडा से 4 छात्र लापता, CCTV फुटेज ने किया हैरान; पुलिस के सामने अब ये बड़ा सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।