Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा से 4 छात्र लापता, CCTV फुटेज ने किया हैरान; पुलिस के सामने अब ये बड़ा सवाल

    Greater Noida Missing Students ग्रेटर नोएडा के बालक इंटर कॉलेज से कक्षा 11वीं के चार छात्र रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। जांच में पता चला है कि छात्रों ने रात में कॉलेज से भागने की योजना बनाई थी। वे मुख्य गेट के बजाय कॉलेज की चारदीवारी फांदकर भाग निकले।

    By Ajab Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 16 Jan 2025 07:33 PM (IST)
    Hero Image
    Noida Crime: ग्रेटर नोएडा के कॉलेज से चार छात्र लापता, पुलिस जांच में जुटी।

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। missing students in greater noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बालक इंटर कॉलेज से गायब कक्षा 11वीं के चारों छात्रों काे पुलिस तलाश करने में जुटी है। हालांकि अभी तक छात्रों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रात में छात्रों ने कॉलेज से भागने की प्लानिंग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे एक छात्र को जगाकर चारों छात्रों ने घड़ी भी मांगी थी। छात्र मुख्य गेट के बजाय कॉलेज की चारदीवारी फांदकर भागे हैं। स्कूल वार्डन से बृहस्पतिवार शाम को ईकोटेक तीन थाने में छात्रों की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

    छात्र मंगलवार सुबह से गायब हैं-पीड़ित स्वजन का आरोप

    वहीं सूचना पर पीड़ित स्वजन भी कॉलेज पहुंच गए। पीड़ित स्वजन का आरोप है कि छात्र मंगलवार सुबह से गायब है। स्कूल प्रबंधन गुपचुप तरीके से उन्हें तलाश करता रहा। इससे पहले भी छात्र फरार हो चुके हैं, जिन्हें एक ढाबे से बरामद किया गया था।

    एसीपी थर्ड बीएस वीर कुमार ने बताया कि चारों छात्र कक्षा 11वीं में पढ़ते हैं। जिन्हें तलाश करने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द छात्रों को बरामद कर लिया जाएगा।

    तीन कॉमर्स व एक साइंस का है छात्र 

    गायब होने वाले छात्रों में तीन कॉमर्स व एक छात्र साइंस की पढ़ाई कर रहा है। चारों छात्र हॉस्टल के एक ही फ्लोर के अलग-अलग कमरों में रहते हैं। स्कूल प्रबंधन का दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में बाहर जाने की जानकारी नहीं मिली है।

    उन्होंने बताया कि स्कूल की छुट्टियों के बाद मंगलवार को ही दोबारा स्कूल खुले थे। बुधवार की सुबह चारों छात्रों ने हास्टल में अन्य बच्चों के साथ मेस में नाश्ता किया और उसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला। पुलिस (Noida Police) बच्चों की तलाश करने के लिए अन्य छात्रों से भी पूछताछ कर रही है।

    11वीं के चार छात्र स्कूल के हॉस्टल से लापता

     वहीं पर एक अन्य मामले में ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित बालक इंटर कालेज के हास्टल से चार छात्र बुधवार की सुबह लापता हो गए। सूचना पर स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वजन व पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित स्वजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस छात्रों की तलाश में है। स्कूल प्रबंधन का दावा है कि छात्र पहले भी ऐसे ही लापता हो चुके हैं।

    ईकोटेक तीन में खेड़ा चौगानपुर के पास बालक इंटर कालेज है। बसपा शासनकाल से संचालित इस स्कूल में बच्चे हास्टल में रहकर पढ़ते हैं। चारों छात्र कक्षा 11वीं के हैं। सूचना पर पीड़ित स्वजन भी स्कूल पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि चारों बच्चे पूर्व में भी स्कूल के हास्टल से भाग चुके हैं। फिलहाल पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है।

    यह भी पढ़ें: नोएडा: 'मुझे भगवान बुला रहे हैं', चिट्ठी लिख घर से गायब हुआ नाबालिग; अब पुलिस कर रही तलाश