Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा: 'मुझे भगवान बुला रहे हैं', चिट्ठी लिख घर से गायब हुआ नाबालिग; अब पुलिस कर रही तलाश

    noida missing teenager ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 से एक 14 वर्षीय किशोर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। घर से जाने से पहले उसने एक पत्र लिखा है जिसमें उसने लिखा है कि उसे ऐसा लगा कि भगवान उसे बुला रहे हैं। पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी है। लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।

    By Ajab Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 16 Jan 2025 06:24 PM (IST)
    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में किशोर लापता, भगवान को बुलाने का दावा। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता ,ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 36 में सोमवार को एक युवक घर से लापता हो गया। घर से जाने से पहले युवक ने एक पत्र लिखा है। जिसे देखकर परिवार के होश उड़ गए।

    रोते-विलकते स्वजन पत्र लेकर कोतवाली की तरफ दौड़े। पीड़िता मा ने कोतवाल को पत्र दिखाते हुए गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि ममता पत्नी एफ-61 सेक्टर 36 में रहती है। उसका बेटा गगन रविवार की सुबह घर से अचानक लापता हो गया। घर में वह एक पत्र छोड़कर गया है जिसमें लिखकर गया है कि मुझे ऐसा लगा कि खुद भगवान मुझे बुला रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं खुद को काबू नही कर सका'

    मैं अपने आपको काबू न कर सका और भगवान के स्थान पर जा रहा हूं। मुझे ढूंढने की कोशिश न करें। पीड़िता ने बताया कि मेरे बेटे की उम्र लगभग 14 वर्ष है। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर किशोर की तलाश कर रही है।

    वहीं पर दूसरे मामले में ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित बालक इंटर कालेज के हास्टल से चार छात्र बुधवार की सुबह लापता हो गए। सूचना पर स्कूल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वजन व पुलिस को सूचना दी गई। पीड़ित स्वजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

    पुलिस छात्र की तलाश में जुटी

    पुलिस छात्रों की तलाश में है। स्कूल प्रबंधन का दावा है कि छात्र पहले भी ऐसे ही लापता हो चुके हैं। ईकोटेक तीन में खेड़ा चौगानपुर के पास बालक इंटर कालेज है। बसपा शासनकाल से संचालित इस स्कूल में बच्चे हास्टल में रहकर पढ़ते हैं।

    चारों छात्र कक्षा 11वीं के हैं। सूचना पर पीड़ित स्वजन भी स्कूल पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि चारों बच्चे पूर्व में भी स्कूल के हास्टल से भाग चुके हैं। फिलहाल पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है।

    एक और केस में लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र जेडी स्कूल के सामने रेलवे लाइन के किनारे संदिग्ध हालात में बुधवार शाम दो युवक घायल अवस्था में मिले। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाकर देखा तो एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल था।

    एक की मौत, दूसरा घायल

    उसका दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, लोनी बॉर्डर थाने की संगम विहार चौकी क्षेत्र में जेडी स्कूल के सामने रेलवे लाइन के किनारे बुधवार शाम करीब 3:15 बजे दो युवक घायल अवस्था में मिले। एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल था।

    पुलिस ने लोनी के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद नईम उर्फ रेहान निवासी बदरपुर साउथ दिल्ली के रूप में हुई है। हाल में वह इकराम नगर लोनी में अपने भाई नदीम के पास रहता था। आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान आरिफ निवासी मुस्तफाबाद लोनी के रूप में हुई है।