Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: 10 कॉलोनियों में धड़ाधड़ तोड़े आशियाने, जमकर गरजा बुलडोजर; एक्शन से गुरुग्राम में हड़कंप

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 03:37 PM (IST)

    हरियाणा के नया गुरुग्राम में एक बार फिर से बड़ा एक्शन (Bulldozer Action) हुआ है। यहां बुलडोजर से 10 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन टीम ने उनकी एक नहीं सुनी। बताया गया कि पुलिस बल की सहायता से इस कार्रवाई को किया गया है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में डीटीपीई की बड़ी कार्रवाई। जागरण फोटो

    संवाद सहयो, नया गुरुग्राम। Bulldozer Action नया गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार (इन्फोर्समेंट) की ओर से बुधवार को गुरुग्राम के शहरी व नियंत्रित क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों और निर्माण के विरुद्ध एक बड़ा तोड़फोड़ अभियान चलाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया

    यह कार्रवाई पुलिस थाना भोंडसी के अधिकार क्षेत्र में पुलिस बल की सहायता से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। अभियान के दौरान कुल 25 एकड़ से अधिक भूमि पर फैली 10 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। सबसे पहले गांव अलीपुर के राजस्व क्षेत्र में लगभग आठ एकड़ भूमि में विकसित तीन अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया। वहां एक निर्माणाधीन ढांचा, सात डीपीसी और पूरे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त किया गया।

    इसके बाद गांव घामड़ौज में करीब पांच एकड़ में कट रही एक अवैध कॉलोनी में कार्रवाई की गई, जहां 20 डीपीसी, एक निर्माणाधीन ढांचा और पूरा सड़क नेटवर्क ध्वस्त किया गया।

    सड़क नेटवर्क को हटाया गया

    इसके अतिरिक्त गांव सेजावास राजस्व क्षेत्र में फैली तीन अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया, जहां 30 डीपीसी, दो निर्माणाधीन ढांचे, 200 आरएमटी बाउंड्री वाल, और संपूर्ण इंटरलाकिंग सड़क नेटवर्क को हटाया गया। अंत में टीम गांव भोंडसी पहुंची जहां तीन अवैध कॉलोनियों में 50 डीपीसी, सात निर्माणाधीन ढांचे और पूरा इंटरलॉकिंग सड़क नेटवर्क ध्वस्त किया गया।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: बुलडोजर चलते ही मची भगदड़, चंद मिनटों में किया ध्वस्त; मौके पर तैनात रहा भारी पुलिस बल

    यह संपूर्ण तोड़फोड़ अभियान जिला नगर योजनाकार (इन्फोर्समेंट) अमित मधोलिया के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान एटीपी अनीश ग्रोवर बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

    अवैध कॉलोनियों और अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आमजन से अपील है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में निवेश करने से पहले दस्तावेजों की पूरी जांच करें, अन्यथा उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। खरीद फरोख्त से पहले विभाग से जानकारी प्राप्त करें।  - अमित मधोलिया, डीटीपीई

    comedy show banner
    comedy show banner