Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: बुलडोजर चलते ही मची भगदड़, चंद मिनटों में किया ध्वस्त; मौके पर तैनात रहा भारी पुलिस बल

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 03:01 PM (IST)

    फरीदाबाद नगर निगम ने एनआईटी के पंचकुंइया रोड पर स्थित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जिस पर बैंक्वेट हाल और नर्सिंग होम बने हुए थे। अतिक्रमण के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। निगम ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से तोड़फोड़ की जिसका संचालकों ने विरोध किया लेकिन वे शांत हो गए। निगम आगे भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखेगा।

    Hero Image
    फरीदाबाद में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में नगर निगम ने बुधवार को बड़े स्तर पर एनआईटी के पंचकुंइया रोड पर अतिक्रमण हटाया। सरकारी जमीन पर बैंक्वेट हॉल व नर्सिंग होम संचालकों ने अतिक्रमण कर रखा था।

    बताया गया कि अतिक्रमण से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। संचालकों की ओर से तोड़फोड़ का विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते लोग शांत हो गए। इससे तोड़फोड़ सुचारु रूप से जारी रही।

    पंचकुंइया रोड पर लोगों ने काफी समय से बैंक्वेट हॉल, गार्डन, नर्सिंग होम, दो वर्कशॉप और दो मकान बना रखे थे। इन संचालकों ने करीब 35 फीट तक रोड तक कब्जा किया हुआ था। यहां तक नालों के ऊपर स्लैब भी डाली हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आने-जाने में हो रही थी परेशानी 

    इस अतिक्रमण की वजह से आने-जाने में परेशानी हो रही थी। नाले पर स्लैब डालने की वजह से सफाई भी नहीं हो पा रही थी, जिसका खामियाजा लोगों को वर्षा में जलभराव के रूप में भुगतना पड़ रहा था। निगम ने यहां पर स्लिप रोड बनाने के मकसद से अतिक्रमण हटाने की प्लानिंग की।

    संचालकों ने तोड़फोड़ का विरोध किया

    निगम ने पुलिस बल की व्यवस्था की और चार जेसीबी का इंतजाम किया। एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा और जेई हर्ष कुमार की देखरेख में तोड़फोड़ का काम शुरू किया गया। निगम टीम को देखकर नर्सिंग होम और बैंक्वेट हॉल संचालकों में भगदड़ मच गई। लोगों ने सामान हटाना शुरू कर दिया। हालांकि, संचालकों ने तोड़फोड़ का विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते संचालक शांत हो गए।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा में 115 करोड़ की जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद घंटों में तोड़ डाले आशियाने

    संचालकों ने कहा कि तोड़फोड़ से पहले नोटिस देने चाहिए थे। एसडीओ सुरेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ था। इससे की नोटिस देने की जरूरत नहीं है। निगम की ओर से अब एनआइटी एक और पांच में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा।