Bulldozer Action: बुलडोजर चलते ही मची भगदड़, चंद मिनटों में किया ध्वस्त; मौके पर तैनात रहा भारी पुलिस बल
फरीदाबाद नगर निगम ने एनआईटी के पंचकुंइया रोड पर स्थित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जिस पर बैंक्वेट हाल और नर्सिंग होम बने हुए थे। अतिक्रमण के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। निगम ने पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से तोड़फोड़ की जिसका संचालकों ने विरोध किया लेकिन वे शांत हो गए। निगम आगे भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रखेगा।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद में नगर निगम ने बुधवार को बड़े स्तर पर एनआईटी के पंचकुंइया रोड पर अतिक्रमण हटाया। सरकारी जमीन पर बैंक्वेट हॉल व नर्सिंग होम संचालकों ने अतिक्रमण कर रखा था।
बताया गया कि अतिक्रमण से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। संचालकों की ओर से तोड़फोड़ का विरोध किया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते लोग शांत हो गए। इससे तोड़फोड़ सुचारु रूप से जारी रही।
आने-जाने में हो रही थी परेशानी
संचालकों ने तोड़फोड़ का विरोध किया
यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा में 115 करोड़ की जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद घंटों में तोड़ डाले आशियाने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।