Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: ग्रेटर नोएडा में 115 करोड़ की जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद घंटों में तोड़ डाले आशियाने

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 01:17 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में डूब क्षेत्र स्थित 115 करोड़ की जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। दैनिक जागरण में छपी खबर पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दादरी तहसील में (Bulldozer Action) जेसीबी चलाई। सोरखा और हरनंदी नदी के डूब क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। अधिकारियों ने लोगों से अवैध कॉलोनियों में निवेश न करने की अपील की है।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा में 115 करोड़ की जमीन से हटाया अवैध अतिक्रमण। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। Bulldozer Action गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी बसा रहे हैं।

    दैनिक जागरण ने सोमवार के अंक में प्रमुखता से इस समस्या को उठाया था, ‘अवैध कॉलोनियों में मौत के साये में जिंदगी’ शीर्षक से खबर में डूब क्षेत्र व गांवों में बस रहीं अवैध कॉलोनियों के मकड़जाल पर सवाल उठाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला प्रशासन ने दैनिक जागरण की खबर पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को बड़े स्तर पर अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। दादरी तहसील के अधिकारियों ने अवैध कब्जे को हटवाने के लिए मंगलवार को अभियान चलाया।

    सैकड़ों बीघा जमीन से अतिक्रमण को हटाया

    वहीं, इसके तहत डूब क्षेत्र में जेसीबी चलाकर करोड़ों रुपये कीमत की सैकड़ों बीघा जमीन से अतिक्रमण को हटाया गया। दादरी उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।

    तहसीलदार ओमप्रकाश, राजस्व टीम, नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों व पुलिस की के संयुक्त टीम ने ग्राम सोरखा व हरनंदी नदी के डूब क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग, कॉलोनी पर जेसीबी चलाकर अवैध कब्जा मुक्त कराया गया। करीब तीन घंटे कार्रवाई चली।

    115 करोड़ की जमीन पर गरजा बुलडोजर

    इस दौरान करीब 110 बीघा जमीन से कब्जा मुक्त कराया, जिसकी कीमत करीब 115 करोड़ रुपये है। जिला प्रशासन ने कहा कि आगे भी संबंधित प्राधिकरण की टीम के साथ अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की कि अपनी जिंदगीभर की कमाई को अवैध कॉलोनियों में न निवेश करें। प्राधिकरण से जानकारी कर वैध क्षेत्र में निवेश करें।

    यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: गाजियाबाद में जमकर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप