Bulldozer Action: 10 एकड़ जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, आंखों के सामने उजाड़ दिए आशियाने
Bulldozer Action सोहना में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने पुलिस की मदद से सात अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। भोंडसी में 10 एकड़ में फैली कॉलोनियों में निर्माण तोड़े गए जबकि बेहलपा और अलीपुर में भी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई हुई। डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि अवैध कॉलोनियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और निगरानी जारी रहेगी। बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को हटाया गया।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। नया गुरुग्राम में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार इन्फोर्समेंट (डीटीपीई) ने थाना भोंडसी के अधिकार क्षेत्र में पुलिस बल की मदद से सोमवार को शहरी क्षेत्र सोहना की अवैध कॉलाेनियों में तोड़फोड़ (Bulldozer Action) की कार्रवाई की। इस दौरान कुल सात अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।
बताया गया कि सबसे पहले गांव भोंडसी की राजस्व सीमा में विकसित लगभग 10 एकड़ क्षेत्रफल की 4 कॉलोनियों में अवैध निर्माण तोड़े गए। यहां 22 डीपीसी, 4 चारदीवारिया, एक निर्माणाधीन स्ट्रक्चर, एक गोदाम और एक डीलर ऑफिस को गिराया गया, साथ ही पूरे क्षेत्र का सड़क नेटवर्क भी उखाड़ दिया गया।
इसके बाद गांव बेहलपा में करीब 3.5 एकड़ में फैली एक अवैध कॉलोनी में चार निर्माणाधीन मकानों को ध्वस्त किया गया। गांव अलीपुर की राजस्व सीमा में स्थित दो कॉलोनियों में एक निर्माणाधीन स्ट्रक्चर और पूरा सड़क नेटवर्क भी तोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 35 साल पुराना मकान बुलडोजर से ध्वस्त, अब 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
डीटीपीई अमित मधोलिया का कहना है कि शहर में किसी भी सूरत में अवैध कॉलोनियों को पनपने और अवैध निर्माणों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमित निगरानी की जा रही है और नियमों के उल्लंघन पर तोड़फोड़ अभियान चलाए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।