Gurugram News: मानेसर नगर निगम की पहली बैठक, विकास के लिए 418 करोड़ रुपये होंगे खर्च
Manesar Municipal Corporation मानेसर नगर निगम की पहली बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पास किया गया। बजट में 356 करोड़ रुपये की आय और 418 करोड़ रुपये के व्यय का प्रावधान है। विकास कार्यों पर 200 करोड़ रुपये साफ-सफाई पर 115 करोड़ रुपये और ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस पर 56 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लेख के माध्यम से जानिए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, मानेसर (गुरुग्राम)। नगर निगम मानेसर की पहली बैठक मेयर डा. इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट पास किया गया। हाउस की बैठक में पास हुआ पहला बजट आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया जैसा है।
नगर निगम वित्त वर्ष 2025-26 में 418 करोड़ रुपये खर्च करेगा और आय 356 करोड़ रुपये होगी। बजट को हाउस की बैठक में पास कर दिया गया है। अब बजट स्वीकृति के लिए चंडीगढ़ मुख्यालय भेजा जाएगा। बैठक में पटौदी से विधायक बिमला चौधरी भी मौजूद रहीं।
निगम वित्त वर्ष में स्टाम्प ड्यूटी से 150 करोड़ रुपये की होगी आय
निगम सचिव एवं उप निगम आयुक्त विनोद नेहरा द्वारा सदन के पटल पर बजट रखा गया। नगर निगम मानेसर द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में करीब 356 करोड़ रुपये आय व 418 करोड़ रुपये व्यय का प्रावधान रखा गया है। चीफ अकाउंटस ऑफिसर बीबी कालरा ने सदन को बताया कि निगम वित्त वर्ष में स्टाम्प ड्यूटी से करीब 150 करोड़ रुपये आय होगी।
इसके अलावा स्टेट फाइनेंस कमेटी से 46 करोड़ और सेंटर फाइनेंस कमेटी से 10 करोड़ की ग्रांट आएगी। निगम क्षेत्र से प्रापर्टी टैक्स के रूप में निगम 37 करोड़ रुपये की आय करेगा। इसके साथ ही अन्य कार्यों से भी निगम की आए होगी। नगर निगम द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 में विकास कार्यों पर करीब 200 करोड़ रुपये, साफ-सफाई पर 115 करोड़ रुपये, ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस पर 56 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है।
पार्षदों ने सुझाव दिए जिन पर हुई चर्चा
इस दौरान पार्षदों ने सुझाव दिए जिन पर चर्चा की गई। इस दौरान पार्षदों ने विधायक बिमला चौधरी व मेयर के समक्ष निगम क्षेत्र के कुछ गांवों में पानी की समस्या रखी, जिस पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी से मिलकर उन्हें इस बारे अवगत करवाकर हल निकालने का प्रयास किया जाएगा।
इसके अलावा पार्षदों ने बैठक में निगम क्षेत्र में सोसायटियों की समस्या उठाते हुए कहा कि सोसायटियों के निवासियों को नगर निगम व बिल्डर को गार्बेज टैक्स देना पड़ रहा है। इस पर विधायक ने कहा कि इस बारे में भी मुख्यमंत्री से मिलकर हल निकालने का प्रयास होगा। पार्षदों ने अपने वार्ड में जल भराव की समस्या, सफाई व गलियों के निर्माण आदि समस्याओं से सदन को अवगत कराया।
पार्षदों की हुई अधिकारियों से बहस
हाउस की पहली बैठक में कुछ मुद्दों को लेकर पार्षदों और अधिकारियों के बीच बहस भी हुई। वार्ड 19 से पार्षद रवि यादव ने सफाई के बजट को बढ़ाने की मांग की। पहले 105 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया था जिसे 116 करोड़ किया गया। पार्षद रवि यादव ने पिछले कार्यों को लेकर भी अधिकारियों से कागज मांगे। उन्होंने सोसायटियों में एसटीपी के पानी को संशोधित नहीं करने और जमीन में छोड़ने के मुद्दे को भी उठाया।
इस पर ऐसी सोसायटियों की मानिटरिंग करने के लिए अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर कार्रवाई करने की बात कही गई। बैठक में। इस दौरान नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, एग्जीक्यूटिव आफिसर केके यादव, डीटीपी राजेंद्र टी शर्मा, एक्सईएन तुषार यादव, अजय निराला, चीफ मेडिकल आफिसर आशीष सिंगला समेत सभी पार्षद मौजूद रहे।
क्या हैं नगर निगम के खर्चे
- सैलरी : 19 करोड़ रुपये
- सफाई मशीनों का किराया : 25 लाख रुपये महीना
- ऑफिस किराया : 25 लाख रुपये महीना
- वाहनों का किराया : 20 लाख सालाना
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम नगर निगम को HSVP से नहीं मिला एक भी रुपया, 8 साल बाद भी खाली हाथ निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।