मानेसर में 25 एकड़ भूमि पर बनेगा बायोडायवर्सिटी पार्क, 14 एकड़ भूमि पर बनाई जा रही है झील
मानेसर के कासन गांव में नगर निगम 14 एकड़ में झील बना रहा है जिसका पहला चरण पूरा हो गया है। इसके साथ ही 25 एकड़ में बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा। झील में रेस्तरां और बोटिंग जैसी सुविधाएं होंगी। निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस परियोजना से मानेसर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दिल्ली के पास होने से पर्यटकों को आकर्षित करेगा।

जागरण संवाददाता, मानेसर। अरावली की तलहटी में बसे गांव कासन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम द्वारा 14 एकड़ भूमि पर झील का निर्माण किया जा रहा है। झील के पहले चरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दूसरे चरण का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
योजना के पूरा होने पर पर्यटक प्रकृति के बीच सुकून का अनुभव कर सकेंगे। झील के साथ 25 एकड़ जमीन में बायोडायवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा। झील में रेस्तरां, मड हाउस और नाव की सवारी का आनंद ले सकेंगे। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कासन झील का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि इस झील के विकसित होने पर यह मानेसर को पर्यटन की दिशा में पहचान दिलाएगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब होने, नेशनल हाइवे 48 और कुंडली मानेसर पलवल मार्ग से सीधा जुड़ाव होने के कारण यहां पर्यटकों की भरमार रहेगी।
गांव कासन में बन रही इस झील के पहले चरण में 5 करोड़ 90 लाख रुपये की लागत आई है। जबकि दूसरे चरण के निर्माण में भी अनुमानित करीब 6 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। निगम ने इस झील को एसबीआई कार्ड के सहयोग से विकसित किया है।
झील कुल 14 एकड़ भूमि पर फैली हुई है। यहां 10 एकड़ पर साफ पानी भरा है। 4 एकड़ भूमि पर पैदल यात्रा करने के लिए ट्रैक, पार्क विकसित किए गए है। पीने के पानी, शौचालयों की व्यवस्था की गई है। बिजली की पूर्ति के लिए सोलर प्लांट स्थापित किया गया है।
गंदे पानी को साफ करने के लिए भी जल शोधन यूनिट लगाई की गई है। झील के पानी से बदबू न आए इसके लिए भी विशेष योजना बनाई गई है। यहां 15 प्रकार के फल, फूलदार पौधे लगाए गए हैं।
दूसरे चरण का कार्य पूरा होने पर झील में रेस्तरां, मड हाउस और नाव की सवारी का आंनद ले सकेंगे। इस मौके पर आयुक्त के साथ एसडीओ अनिल मलिक, जेई अमन, पुनित, विकास दीक्षित, ग्रामीण विकास ट्रस्ट के प्रतिनिधि एचके तोमर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।