Gurugram Bulldozer Action: बिल्लासपुर में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, कॉलोनियां और गोदाम ध्वस्त
गुरुग्राम के बिलासपुर में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने अवैध कॉलोनियों और निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर चलाया। गांव बिनोला में एक अवैध कॉलोनी और भोड़ाकलां में एक वेयरहाउस ध्वस्त किया गया जो बिना स्वीकृति के बनाया गया था। विभाग ने लोगों से अवैध कॉलोनियों में संपत्ति न खरीदने की अपील की है।

संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। लासपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के जिला नगर योजनाकार (इन्फोर्समेंट) विभाग ने पुलिस बल के सहयोग से अवैध कालोनियों और निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई की। यह अभियान पूरी तरह शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्रवाई के तहत गांव बिनोला के राजस्व क्षेत्र में विकसित एक अवैध लोनी को ध्वस्त किया गया जो लगभग 0.75 एकड़ क्षेत्र में फैली थी। इस दौरान पांच डीपीसी, एक चारदीवारी और पूरी डब्ल्यूबीएम सड़क नेटवर्क को तोड़ दिया गया। इसके अतिरिक्त गांव भोड़ाकलां के राजस्व क्षेत्र में बने लगभग 20,000 वर्गफुट क्षेत्रफल वाले एक वेयरहाउस को भी गिराया गया। यह निर्माण बिना किसी वैध स्वीकृति के किया गया था।
अवैध निर्माणों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा
डीटीपी इन्फोर्समेंट अमित मधोलिया ने बताया कि यह कार्रवाई संबंधित नियमों के तहत की गई है और ऐसे अवैध निर्माणों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि बिना लाइसेंस या स्वीकृति के काटी की जा रही लोनियों में न तो कोई संपत्ति खरीदें और न ही निर्माण कार्य कराएं, क्योंकि ये पूरी तरह गैरकानूनी हैं और भविष्य में गंभीर आर्थिक नुकसान का कारण बन सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।