गजब हाल! धंस गई हाईटेक सिटी की सड़क, गड्ढे में गिरा बीयर से लदा ट्रक; लोगों में मच गई अफरातफरी
हरियाणा के गुरुग्राम में बारिश के बाद सेक्टर 70 स्थित एसपीआर रोड अचानक धंस गई जिसके कारण एक ट्रक गड्ढे में गिर गया। इस घटना से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं सेक्टर-40 में भी सड़क धंसने से एक कार फंस गई। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में रात हुई झमाझम बारिश में एसपीआर रोड सर्विस रोड की सड़क धंस गई और एक बियर से भरा ट्रक उसमें समा गया। गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रक का फ्रंट शीशा तोड़कर अपनी जान बचाते हुए बाहर निकल आए।
ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे पुलिसकर्मियों को इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत ही यहां बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक रूट को डायवर्ट कर दिया। आज सुबह से ही ट्रक को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई है।
धारूहेड़ा से वाटिका चौक जा रहा था ट्रक
ट्रक ड्राइवर सतपाल के अनुसार वह धारूहेड़ा से बीयर लेकर गुरुग्राम के वाटिका चौक के नजदीक स्थित एक ठेके पर देने के लिए आए थे।
जब वह एसपीआर रोड पर पहुंचे तो यहां जोरदार बारिश हो रही थी। बारिश में जलभराव और जाम लगा होने के कारण उनके ट्रक को सर्विस रोड पर डायवर्ट कर दिया गया।
#gurugramrain #Gurugramflooded गजब हाल! धंस गई हाईटेक सिटी की सड़क, गड्ढे में गिरा बीयर से लदा ट्रक; लोगों में मच गई अफरातफरी https://t.co/0OlSswO9WV pic.twitter.com/POBzi637av
— Pooja TRIPATHI (@PoojaT189) July 10, 2025
आगे वाली ट्रक तो निकल गई लेकिन...
उनके आगे चल रहा एक अन्य ट्रक तो यहां से निकल गया, लेकिन जैसे ही उनका ट्रक निकलने लगा तो अचानक सड़क धंस गई और ट्रक पलटते हुए पूरी तरह से गड्ढे में समा गया।
वह किसी तरह से शीशा तोड़कर बाहर निकले। पुलिस की मानें तो पिछले दिनों यहां पानी की निकासी के लिए पाइप लाइन डालने का काम किया गया था।
अधिकारियों की लापरवाही से हुआ हादसा
कार्य कर रहे संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा गया था कि वह इस स्थान पर किए गए गड्ढे को बंद कर इसे पक्की सड़क बना दें, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी।
करीब दो सप्ताह पहले यहां पानी की लाइन दबाने के बाद केवल मिट्टी डालकर छोड़ दी गई जिसके बाद मानसून की पहली बारिश में ही यहां मिट्टी धंस गई और यह हादसा हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।