दिल्ली-मुंबई Expressway पर कैमरा लगे रहे NHAI के कर्चमारी को बाइक ने मारी टक्कर, दोनों की मौत
दिल्ली-वड़ोदरा- मुंबई (DVM) एक्सप्रेस-वे पर नूंह जिला के उमरी गांव के पास कैमरा लगा रहे एनएचएआई की अधिकृत एजेंसी के कर्मचारी राकेश पांडेय को तेज गति स ...और पढ़ें

फिरोजपुर झिरका, जागरण संवाददाता। दिल्ली-वड़ोदरा- मुंबई (DVM) एक्सप्रेस-वे पर नूंह जिला के उमरी गांव के पास कैमरा लगा रहे एनएचएआई की अधिकृत एजेंसी के कर्मचारी राकेश पांडेय को तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। राकेश तथा बाइक चालक दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार देर शाम सवा सात बजे हुआ।
प्रयागराज के रहने वाले थे राकेश
32 साल के राकेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला के रहने वाले थे। वह कई दिनों से कैमरा लगाने का काम कर रहे थे। सात बजे काम समाप्त करने के बाद वह अपनी बाइक के पास आकर जैकेट पहन रहे थे, तभी हादसा हुआ। टकराने वाली बाइक के चालक की पहचान सत्तार के रूप में हुई वह राजस्थान के भरतपुर जिला के गांव धौलेट का रहने वाला था।
रविवार को PM मोदी ने किया था उद्घाटन
नूंह के नगीना थाने की पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्सप्रेस-वे गुरुग्राम के अलीपुर से दौसा तक के भाग का रविवार को उद्घाटन किया था, लेकिन अभी आम वाहनों के लिए एक्सप्रेस-वे को खोला नहीं गया है। कुछ जगहों पर मरम्मत का कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Delhi-Mumbai Expressway: गुरुग्राम के अलीपुर गांव से रखी जाएगी एक्सप्रेस-वे पर नजर, मुंबई तक की होगी निगरानी
चार दिन में दूसरा हादसा
इस एक्सप्रेस-वे पर बाइक चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध है इसके बाद भी लोग बाइक से सफर करते नजर आते हैं। गांवों के पास बाइक चढ़ाने के लिए अवैध रूप से कट बना लिए हैं। उमरी गांव के पास ही बने अवैध कट से बाइक चालक बाइक लेकर एक्सप्रेस-वे पर चढ़ा था। यहां से करीब पांच किलोमीटर दूर हादसा हुआ। शुक्रवार की दोपहर इसी एक्सप्रेस-वे पर अलवर के पास कार पलटने से पलवल के रहने वाले एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।