Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में नाबालिग के साथ दरिंदगी : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जाना पीड़िता का हाल

    By Aditya RajEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 13 Feb 2023 12:59 PM (IST)

    मामले में दंपती की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्लेसमेंट एजेंसी नेहरू ग्रुप सर्विसेज के संचालकाें अरुण कुमार टूरी और मनीष नाग की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। अब ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुग्राम में नाबालिग के साथ दरिंदगी : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने जाना पीड़िता का हाल

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने रविवार शाम नाबालिग से मुलाकात कर उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की। जिला नागरिक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उन्हें बाल कल्याण समिति की सदस्य सोनिया यादव ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। साथ ही कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पीड़िता को उसकी मांग के हवाले कर दिया जाएगा। साथ ही मामले को झारखंड के सिमडेगा में ट्रांसफर करा दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीड़िता की शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। उसके स्वजन को भी आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नौकरी दिलाने के नाम पर बच्चियों को बहला-फुसलाकर लाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्र सरकार भी इसके ऊपर गंभीरता से ध्यान दे रही है।

    सोमवार शाम नाबालिग को कराया गया मुक्त

    न्यू कालोनी इलाके में रहने वाली दंपती (मनीष खट्टर और कंवलजीत कौर) के चंगुल से सोमवार शाम नाबालिग को मुक्त कराया गया था। नाबालिग से दिन-रात काम लिया जा रहा था। नहीं करने पर उसे यातनाएं दी जाती थीं। डंडों से पिटाई करने के साथ ही चिपटे से दाग दिया जाता था।

    मामले में दंपती की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्लेसमेंट एजेंसी नेहरू ग्रुप सर्विसेज के संचालकाें अरुण कुमार टूरी और मनीष नाग की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। अब पुलिस नाबालिग के मामा को ढूंढ रही है। उसी ने एजेंसी से संपर्क किया था।

    पुलिस उपायुक्त (पश्चिमी) दीपक सहारण का कहना है कि मामले में जिसकी संलिप्ता सामने आएगी, उसे गिरफ्तार किया जाएगा। किसी भी कीमत पर गलत करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। प्लेसमेंट एजेंसी के संचालकों से पूछताछ में काफी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।