Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसई से इफको चौक तक सड़क को मिलेगा नया स्वरूप, एस्टीमेट तैयार और 15 दिन में निकाला जाएगा टेंडर

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:33 PM (IST)

    गुरुग्राम में बसई चौक से इफको चौक तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। सड़क की हालत खस्ता होने और बारिश में जलभराव होने से लोगों को परेशानी होती है। जीएमडीए और नगर निगम ने मरम्मत और सीवर लाइन सुधार का निर्णय लिया है। सड़क निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    बसई से इफको चौक तक सड़क को नया रूप मिलेगा।

    जागरण संवाददाता,नया गुरुग्राम। लंबे समय से खराब हालत में पड़ी बसई चौक से इफको चौक तक की सड़क को नया रूप देने की योजना बनाई गई है।

    लगभग 10 किलोमीटर लंबी यह सड़क कई जगह गड्ढों से भरी हुई है और बरसात के मौसम में यहां पानी भरने से हालात और खराब हो जाते हैं।

    हाल ही में हुई भारी वर्षा में कृष्णा नगर से मानेसर मंदिर तक इस सड़क पर एक फुट तक जलभराव हो गया था।

    इससे कई कालोनियों जैसे विकास नगर, रवि नगर, सेक्टर-9, मटदुआ, बद्दर नगर, मनीष नगर आदि के लोगों को काफी परेशानी हुई।

    जीएमडीए और नगर निगम की ओर से इस मार्ग की मरम्मत के साथ-साथ सीवर लाइन की खराबी को भी दूर करने का निर्णय लिया गया है।

    अधिकारियों के अनुसार सड़क का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है और इसे 15 दिनों में निर्माण के लिए टेंडर योजना में शामिल कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- मानेसर में कचरे से बनाई जाएगी गैस, भांगरौला गांव में 100 करोड़ की लागत से बनेगा बायोगैस प्लांट

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें