गुरुग्राम में ATM बदलकर Cash चोरी करने वाला शातिर गिरफ्तार, बातों में उलझाकर चुराता था Pin
गुरुग्राम में अपराध शाखा सेक्टर-43 ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी जिसकी पहचान सरफुद्दीन के रूप में हुई है लोगों को बातों में उलझाकर उनके एटीएम कार्ड का पिन जान लेता और फिर कार्ड बदलकर पैसे निकाल लेता था। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।

जागरण संवादाता, गुरुग्राम। एटीएम से रुपये चुराकर लोगों को ठगने वाला एक शातिर चोर पुलिस के हाथों चढ़ गया है। गुरुग्राम में वह ऐसे ही लोगों की ताक में रहता था जो एटीएम से रुपये निकालने के लिए जा रहे होते थे। वह चोरी भी इतने शातिराना तरीके से चोरी को अंजाम देता था कि पीड़ित को पता ही नहीं चलता था। खैर, अब वह पुलिस के घेरे में आ चुका है।
23 मामले गुरुग्राम में पहले से दर्ज
अपराध शाखा सेक्टर-43 ने बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले शातिर को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपित पर चोरी, षड्यंत्र, जेल अधिनियम व शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 23 अभियोग गुरुग्राम में पहले से दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- सावधान! यूपी के युवकों ने खोज लिया ATM से ठगी का नया तरीका, बस ये छोटी-सी चीज लगा देते थे; फिर फंस जाता था कार्ड
दो लड़कों ने बातों में उलझाया
आईएमटी मानेसर सेक्टर-7 थाना पुलिस को गांव ढाना स्थित प्राइवेट बैंक के एटीएम बूथ से रुपए निकालने के दौरान दो लड़कों द्वारा बातों में उलझाकर युवक एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 40 हजार रुपए निकालने की शिकायत मिली थी। थाना पुलिस संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित करके जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Haryana News: सोशल मीडिया पर क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर खाता से साफ किये 3.95 लाख
ऐसे की एटीएम से चोरी
इस मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-43 की पुलिस टीम ने एक आरोपित को पकड़ा है, जिसकी पहचान पलवल के उतावड गांव निवासी सरफुद्दीन उर्फ सर्फ़ू के रूप में हुई।
आरोपित से पूछताछ में पुलिस को बताया कि पीड़ित युवक जब एटीएम बूथ पर ट्रांजेक्शन कर रहा था, तभी आरोपी ने एटीएम कार्ड का पिन नोट कर लिया।
फिर उसे बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद एटीएम कार्ड का प्रयोग करके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- UP News: 300 का रिटर्न देकर महिला से ठगे 8 लाख, घर बैठे कमाई के लालच में गंवाए रुपये; आप न करें ये गलती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।