Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: 300 का रिटर्न देकर महिला से ठगे 8 लाख, घर बैठे कमाई के लालच में गंवाए रुपये; आप न करें ये गलती

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 02:17 PM (IST)

    गाजियाबाद के कविनगर में एक महिला को ऑनलाइन टास्क के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी हुई। शुरुआत में विश्वास जीतने के लिए कुछ पैसे वापस किए गए फिर कई बार में अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए गए। पैसे निकालने पर अतिरिक्त शुल्क मांगा गया। एक अन्य घटना में विजयनगर में एटीएम कार्ड बदलकर 70 हजार रुपये निकाले गए।

    Hero Image
    महिला मीनू को घर बैठे कमाई के लिए टेलीग्राम पर टास्क दिए गए।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने कविनगर थाना क्षेत्र निवासी महिला को घर बैठे कमाई का झांसा देकर करीब आठ लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता का भरोसा जीतने के लिए आरोपितों ने उन्हें शुरुआत में एक हजार रुपये का टास्क देकर 300 रुपये अतिरिक्त रिटर्न भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद महिला से कई बार में विभिन्न बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कराई गई। जब उन्होंने अपने रुपये निकालने चाहे तो उनसे अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है।

    पीड़िता मीनू गोयल ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 17 जून को उनके पास टेलीग्राम लिंक आया था। जिसमें घर बैठे टास्क पूरा कर कमाई की जानकारी दी गई थी। बातचीत आगे बढ़ने पर 18 जून को उन्होंने एक हजार रुपये लगाए जिसके बाद उन्हें 1300 रुपये वापस कर दिए गए।

    महिला को इसके बाद कई बार में विभिन्न बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर कराई गई। पीड़िता ने 22 जून को अपनी दोस्त के खाते से भी 20 हजार रुपये आरोपितों के बताए खाते में ट्रांसफर किए हैं। जब उन्होंने रुपये मांगे तो उनसे अतिरिक्त धनराशि मांगी गई। परेशान होकर पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

    कार्ड बदलकर खाते से निकाले 70 हजार

    उधर, विजयनगर सेक्टर-नौ निवासी हरपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि चार मई को वह पीएनबी बैंक के एटीएम पर रुपये निकालने गए थे। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने ट्रांजेक्शन पूरा नहीं होने की बात कहकर एटीएम बूथ में बुलाया और पासवर्ड डालते हुए देख लिया।

    उन्हें बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड भी बदल दिया। इसके बाद उनके खाते से चार बार में 70 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने ठगी होने पर पुलिस को सूचना दी।

    विजयनगर पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर संबंधित बैंक से एटीएम बूथ की घटना वाले दिन व समय की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है। जल्दी ही पहचान होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner