सोहना और रेवाड़ी में चार किफायती आवास योजनाओं की सौगात, अगले माह आएंगे 3500 नए फ्लैट, जल्द होगा ई-ड्रा
सोहना और रेवाड़ी में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने चार नई किफायती आवासीय योजनाओं के लिए लाइसेंस जारी किए हैं जिनमें लगभग साढ़े तीन हजार फ्लैट बनेंगे। ई-ड्रा पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण योजनाओं का लांच फिलहाल टल गया है लेकिन जल्द ही इसे शुरू किया जाएगा। इन योजनाओं में फ्लैट 4500 रुपये प्रति वर्ग फीट पर मिलेंगे जिनकी कीमत 25 से 35 लाख रुपये के बीच होगी।

जागरण संवाददाता, नया गुरुग्राम। सोहना और रेवाड़ी में आम लोगों को किफायती दरों पर मकान मिलने का नया मौका मिलने जा रहा है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने यहां चार नई आवासीय योजनाओं के लिए बिल्डरों को लाइसेंस जारी कर दिए हैं। इन योजनाओं के तहत करीब साढ़े तीन हजार फ्लैट बनेंगे। फिलहाल ई-ड्रा पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण इनका लांच टल गया है। विभाग का कहना है कि अगले पंद्रह दिन में पोर्टल ठीक होने के बाद योजनाओं को शुरू कर दिया जाएगा।
25 से 35 लाख रुपये के बीच होगी कीमत
सरकार की तय दरों के मुताबिक सोहना और रेवाड़ी में फ्लैट 4500 रुपये प्रति वर्ग फीट पर मिलेंगे। दो से तीन बीएचके फ्लैट की कीमत करीब 25 से 35 लाख रुपये के बीच होगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन होगी। शुरुआत में पांच प्रतिशत राशि जमा करनी होगी, जबकि आवंटन मिलने के बाद एक माह में 20 प्रतिशत और शेष रकम किस्तों में चार साल तक अदा करनी होगी। इसी अवधि में फ्लैट तैयार हो जाते हैं।
एस्टर एवेन्यू ड्रा से सबक
गौरतलब है कि सोहना की एस्टर एवेन्यू सोसायटी में पहले हुए ड्रा में गड़बड़ी सामने आई थी। करीब 700 फ्लैट के लिए 51 हजार लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन ड्रा केवल 2200 लोगों के बीच ही हुआ। मामला खुलने पर विभाग ने यह ड्रा रद कर दिया और बाद में नए सिरे से आवंटन पत्र जारी किए। इस मामले को लेकर कुछ आवेदकों की याचिका पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में लंबित है।
अब पोर्टल में नहीं होगा मानवीय हस्तक्षेप
एस्टर एवेन्यू मामले के बाद ई-ड्रा पोर्टल में सुधार किया जा रहा है। अब इसमें मैन्युअल हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। साथ ही, पुराने सफल आवेदकों की जानकारी भी सिस्टम में डाल दी गई है ताकि वे दोबारा ड्रा में हिस्सा न ले सकें।
पोर्टल पर दी जाएगी जानकारी
"ई-ड्राॅ पोर्टल को दुरुस्त किया जा रहा है। ड्राॅ में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी। सोहना और रेवाड़ी में चार किफायती आवासीय परियोजनाओं को लांच करने के लिए बिल्डर ने लाइसेंस लिए हैं। पोर्टल के दुरुस्त होने के बाद इन परियोजनाओं के फ्लैट को पोर्टल पर डाला जाएगा।"
-रेणुका सिंह, वरिष्ठ नगर योजनाकार, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग
यह भी पढ़ें- एक ही छत के नीचे मिलेंगे सरकारी योजनाओं के लाभ, शहरी-ग्रामीण सेवा शिविरों की हुई शुरुआत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।