एक ही छत के नीचे मिलेंगे सरकारी योजनाओं के लाभ, शहरी-ग्रामीण सेवा शिविरों की हुई शुरुआत
रेवाड़ी जिले के खैरथल-तिजारा में सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए शहरी और ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। रीको की प्रबंध निदेशक शिवांगी स्वर्णंकार ने शिविरों का उद्घाटन किया और अधिकारियों को योजनाओं का लाभ पारदर्शिता से देने के निर्देश दिए। शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना पशु बीमा योजना समेत कई योजनाओं के तहत लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

संवाद सहयोगी, भिवाड़ी (रेवाड़ी)। रेवाड़ी में सरकारी योजनाओं को सीधे आमजन तक पहुंचाने और उन्हें त्वरित लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खैरथल-तिजारा जिले में बुधवार को शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों का विधिवत शुभारंभ किया गया।
रीको की प्रबंध निदेशक एवं जिला प्रभारी सचिव शिवांगी स्वर्णंकार ने खैरथल स्थित वाल्मीकि सामुदायिक भवन में शहरी सेवा शिविर का उद्घाटन किया और महरमपुर ग्राम पंचायत में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला प्रभारी सचिव ने सभी स्टालों पर पहुंचकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में आने वाले प्रत्येक लाभार्थी को पारदर्शिता और प्राथमिकता के साथ योजनाओं का लाभ दिया जाए। साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम (फोन नंबर 01460-298205) पर शिकायत दर्ज कराने की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के भी निर्देश दिए।
शिविरों में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, पोषण अभियान, मुख्यमंत्री मंगल पशु बीमा योजना समेत कई कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। ग्रामीण सेवा शिविर में जिला प्रभारी सचिव ने लाभार्थी ग्रामीण इमरान को मौके पर पट्टा वितरण किया, वहीं कई महिलाओं को पशु बीमा पॉलिसी प्रदान की गई।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार और प्रबंध निदेशक रीको ने भी लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं की हकीकत जानी और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आज इन स्थानों पर लगेंगे शिविर
ग्रामीण सेवा शिविर - ग्राम पंचायत खानपुर मेवान, घासोली (किशनगढ़ बास), खानपुर अहीर (कोटकासिम), पुर, बावद, बासनी (मुंडावर), गहनकर, राईखेड़ा (तिजारा), जोडिया मेव, कारेण्डा (टपूकड़ा)।
शहरी सेवा शिविर - नगर परिषद खैरथल वार्ड एक से 6 (वाल्मीकि सामुदायिक भवन), नगर परिषद भिवाड़ी वार्ड 4 से 6 (कार्यालय नगर परिषद), नगर परिषद तिजारा वार्ड 3 से 5 (राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तिजारा), नगर पालिका मुंडावर वार्ड 3,4 (कार्यालय नगर पालिका), नगर पालिका कोटकासिम वार्ड 4,5,15 (कार्यालय नगर पालिका), नगर पालिका टपूकड़ा वार्ड 3,4 (कार्यालय नगर पालिका टपूकड़ा)।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।