Gurugram News: जल्द शुरू होगा 100 बेड के नए ब्लॉक का निर्माण, PWD ने खोले टेंडर
गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल के पास बनने वाले 100 बेड के नए ब्लॉक का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। पीडब्ल्यूडी द्वारा पांचवें फ्लोर के लिए टेंडर खुल गए हैं और 15 दिनों में टेंडर कंपनी को आवंटित कर दिया जाएगा। इसके बाद एक महीने के अंदर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अभी तक चार फ्लोर तक लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नागरिक अस्पताल के समीप निर्माणाधीन 100 बेड के ब्लाक की अगले साल सौगात मिलने की संभावना तेज हो गई हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा पांचवें फ्लोर के लिए टेंडर खुल गए हैं, और 15 दिनों में टेंडर कंपनी को अलॉट कर दिया जाएगा। इसके बाद महीने भर में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। फिलहाल चार फ्लोर तक करीब 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है।
मरीजों की लगी रहती है भारी भीड़
अस्पताल में रोजाना 2500 से ज्यादा लोगों ओपीडी में पहुंचते हैं और 200 से ज्यादा भर्ती रहते हैं। इसके अलावा इमरजेंसी समेत अन्य जांचों के लिए मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है। बेड के अभाव के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही तमाम समस्याओं को देखते हुए यहां 100 बेड की अतिरिक्त बिल्डिंग बनाने के लिए 2018 में निदेशालय से स्वीकृति मिली थी। इस भवन का निर्माण 90 करोड़ की लागत से वर्ष 2024 जनवरी होता था।
60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया
उद्देश्य है था कि इससे अस्पताल का लोड कम होगा और मरीजों को सुविधा मिलेगी। निर्माण कार्य के लिए 2019 नवंबर में 47 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। इससे करीब 60 प्रतिशत कार्य पूरा भी कर लिया गया है। लेकिन बाकि 43 करोड़ रुपये 2024 तक नहीं मिला।
दोबारा तैयार की गई थी डीपीआर
निर्माणाधीन ब्लाक में पांचवीं मंजिल पर 32 बेड आइसीयू और सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन की योजना बनाई। इसमें सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन के लिए 35 करोड़ और 32 बेड के आइसीयू वार्ड के लिए 12 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दोबारा तैयार करके भेजा गया था। इसमें चार करोड़ रुपये और बढ़ा दिया। ऐसे में शासन को 43 के जगह 47 करोड़ रुपया के लिए कई बार फाइलें चलाई गई।
यह भी पढ़ें- Delhi में झुग्गी वालों के आएंगे अच्छे दिन, DDA बनाएगा 10 हजार फ्लैट; पढ़ें पूरी डिटेल
गंभीर मरीजों की हो सकेगी जांच
इस पांच मंजिला इमारत में एक तल (फ्लोर) आइसीयू मरीजों के लिए समर्पित होगा। इससे गंभीर उच्च रक्त चाप, गंभीर संक्रमण और दुर्घटनाग्रस्त गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल में ही उपचार मिलेगा। उनकी रियल टाइम मानिटरिंग की जा सकेगी। मरीजों की जांच के लिए अस्पताल में उपकरण की खरीद इमारत निर्माण के बाद शुरू होगी।
यह भी पढे़ं- Delhi News: स्कूल के बच्चों समेत हजारों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, यहां बन रहा नया फुटओवर ब्रिज
निदेशालय से स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई। तीन कंपनियों के आवेदन मिले। टेंडर खोले गए हैं। जल्द ही टेंडर अलॉट कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि अगले महीने निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। - विवेक गुप्ता, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।