Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: स्कूल के बच्चों समेत हजारों लोगों को मिलेगी बड़ी राहत, यहां बन रहा नया फुटओवर ब्रिज

    दक्षिण दिल्ली के मोलंडबंद और सेक्टर-37 फरीदाबाद में हाईवे-148 पर बनने वाला फुटओवर ब्रिज (एफओबी) लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। इस एफओबी के बनने से स्कूली बच्चों और हजारों लोगों को भारी ट्रैफिक के बीच से पैदल गुजरकर हाईवे पार नहीं करना पड़ेगा। यह आधुनिक ब्रिज साइकिल और दोपहिया वाहनों को भी ले जाने की सुविधा प्रदान करेगा। बुजुर्गों और महिलाओं के लिए इसमें लिफ्ट भी लगाई जाएगी।

    By shani sharma Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 05 Mar 2025 05:06 PM (IST)
    Hero Image
    फुटओवर ब्रिज बनाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। जागरण फोटो

    शनि पाथौली, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के गांव मोलडबंद के हजारों लोगों और स्कूल के बच्चों को जल्द राहत मिलने वाली है। अब उन्हें अपनी जान जोखिम में डालकर भारी ट्रैफिक के बीच से पैदल गुजरकर हाईवे पार नहीं करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोलडबंद और सेक्टर-37 फरीदाबाद में हाईवे-148 पर एफओबी (फुटओवर ब्रिज) बनाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। इसे करीब छह महीने में तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

    केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल 14 फरवरी को राष्ट्रीय राजमार्ग-148 पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया था। केंद्रीय मंत्री से दक्षिणी दिल्ली सांसद रामबीर सिंह बिधूड़ी ने मोलडबंद और सेक्टर-37 फरीदाबाद में हाईवे पर एफओबी बनाने की मांग की थी।

    वहीं, इस पर नितिन गडकरी ने एफओबी बनाने की मंजूरी दी थी। अब एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की तरफ से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। यह करीब आठ करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा।

    स्कूली बच्चों सहित हजारों लोग पैदल करते हैं हाईवे पार

    मोलडबंद गांव और सेक्टर 37 हाईवे से जुड़े हुए इलाके हैं। मोलडबंद के बच्चों को स्कूल जाने के लिए पैदल हाईवे पार करना पड़ता है। इसके अलावा गांव के हजारों लोगों को भी शापिंग सहित अन्य काम के लिए पैदल हाईवे पार कर फरीदाबाद सेक्टर 37 जाना पड़ता है। एफओबी के बनने से बच्चों और इलाके में रहने वाले लोगों को भारी वाहनों के बीच पैदल हाईवे पार करके सेक्टर 37 नहीं जाना पड़ेगा।

    कई बार हो चुके हैं हादसे, बच्चे भी घायल हुए

    हाईवे पर यातायात का दबाव होने की वजह से हर समय हादसे की संभावना बनी रहती है। कई बार बच्चे हाईवे पार करते समय वाहनों की चपेट में भी आ चुके हैं। यहां रात के समय ज्यादा खतरा रहता है। यहां पर पिछले दिनों भी एक व्यक्ति बाइक की चपेट में आने से घायल हो गया था। यहां पूर्व में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। इसके चलते स्थानीय लोग भी काफी समय से ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली वालों के लिए गुड न्यूज, अब गड्ढा मुक्त होंगी राजधानी की सड़कें; PWD ने तैयार किया मास्टर प्लान

    साइकिल सहित दो पहिया वाहन भी ले जा सकेंगे

    इस फुटओवर ब्रिज को आधुनिक बनाया जाएगा। इस पर स्कूल के बच्चे अपनी साइकिल ले जा सकेंगे। इसके अलावा अन्य लोग दुपहिया वाहन को भी ब्रिज से ले जाकर सेक्टर 37 जा सकेंगे। बुजुर्गों और महिलाओं के लिए इसमें लिफ्ट भी लगाई जाएगी।

    यह भी पढे़ं- '10 साल में सिर्फ कागजों में हुआ काम', मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने देखा यमुना की सफाई का काम, शेयर किया VIDEO

    इस एफओबी के बनने से स्कूल जाने वाले बच्चे सड़क हादसों का शिकार नहीं हो सकेंगे। इसके अलावा बुजुर्गों सहित अन्य लोगों को भी राहत मिलेगी। एनएचएआई ने एफओबी का तेजी से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसे छह महीने में तैयार कर लिया जाएगा। - रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद, दक्षिणी दिल्ली